Advertisement

57 की उम्र में पापा बनेंगे Arbaaz Khan, शूरा का बेबी बंप देख फैंस ने कहा- दादाजी बनने की उम्र में फिर बच्चे!

57 साल की उम्र में अरबाज खान फिर से पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस खुशखबरी के साथ-साथ फैंस ने मज़ेदार ट्रोल भी किए.

बॉलीवुड के खान परिवार में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं, क्योंकि एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. उनकी दूसरी पत्नी और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को हाल ही में पब्लिकली कंफर्म कर दिया है.

शूरा खान का वीडियो वायरल

हाल ही में शूरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस और डेनिम जैकेट में नजर आईं शूरा एक शॉप से बाहर निकल रही थीं, तभी पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया.उन्होंने कैमरे को देख मुस्कुराते हुए हाथ भी हिलाया और "थैंक यू" कहा.

कंफर्म की प्रेग्नेंसी

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. शूरा खान को पहले भी कई बार लूज आउटफिट्स में देखा गया था, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वो प्रेग्नेंट हैं. लेकिन अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि खान फैमिली में नया मेहमान आने वाला है.

दिसंबर 2023 में की थी दूसरी शादी

अरबाज खान ने अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से 2017 में तलाक ले लिया था.दोनों की शादी 1998 में हुई थी और उनका एक बेटा अरहान खान है, जो अपनी मां के साथ रहता है लेकिन पिता से भी काफी क्लोज है.
 
बता दें दिसंबर 2023 में अरबाज ने शूरा खान से निकाह किया था. इस प्राइवेट फंक्शन में फैमिली और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. अरहान भी इस समारोह में मौजूद थे और अपने पिता की नई शुरुआत का हिस्सा बने थे.

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और दिलचस्प रिएक्शन्स

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने बधाई के साथ-साथ ह्यूमर भी शेयर किया:
• एक यूजर ने लिखा, "अल्लाहुमा बारिक, बहुत खूबसूरत माशाअल्लाह"

• दूसरे ने कहा, "अरबाज दादा बनेंगे!"

• एक मजेदार कमेंट आया, "हमारे यहां 60-65 की उम्र में दादा जी बनते हैं, सलमान खान ताऊ जी बनेंगे... क्या किस्मत है!"

• एक यूजर ने दुआ दी, "अल्लाह आपको और आपके बच्चे की रक्षा करे"

 
वैसे अरबाज और शूरा के लिए ये एक खास पल है. परिवार और फैंस दोनों ही इस नए आगमन को लेकर उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने नन्हे मेहमान के लिए ढेरों शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →