Advertisement

RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ से दुखी अनुष्का शर्मा, टूटे दिल से जताया दुख

RCB ने IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद विक्ट्री परेड निकाली, लेकिन इस जश्न में मची भगदड़ ने माहौल गमगीन कर दिया. अनुष्का शर्मा ने टूटे दिल से इस हादसे पर गहरा दुख जताया.

05 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:32 PM )
RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ से दुखी अनुष्का शर्मा, टूटे दिल से जताया दुख

18 साल की लंबी प्रतीक्षा, अनगिनत कोशिशें और अनगिनत बार टूटा हुआ दिल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए IPL 2025 की जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा था. विराट कोहली, जो टीम के पहले सीजन से जुड़े रहे, आखिरकार उस दिन को देख पाए जिसका उन्होंने सालों से इंतजार किया था.लेकिन जब बेंगलुरु की सड़कों पर लाखों लोग इस जीत का जश्न मना रहे थे, तभी एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों में मातम घोल दिया. टीम की विजय परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर ने पूरे देश को हिला दिया.

एक जीत... जो अधूरी सी लगने लगी

RCB के वेलकम परेड के दौरान जो हुआ, वो किसी ने नहीं सोचा था. हजारों लोग अपनी टीम को बधाई देने के लिए सड़कों पर उमड़े थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण के अभाव में जो उथल-पुथल हुई, उसने जश्न को एक भयानक ट्रैजेडी में बदल दिया.

RCB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा:“हम बेंगलुरु में टीम के स्वागत के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख महसूस कर रहे हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोपरि है।”

अनुष्का शर्मा का टूटा दिल

RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम का ऑफिशियल स्टेटमेंट साझा किया और साथ में तीन टूटे हुए दिल वाले इमोजी पोस्ट किए ये पोस्ट शब्दों से ज्यादा कह गई.

अनुष्का की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और फैंस ने भी उनके साथ सहानुभूति जताईय
उनका ये इशारा दिखाता है कि कैसे एक खिलाड़ी की जिंदगी मैदान के बाहर भी गहराई से प्रभावित होती है.

विराट कोहली का जज्बातों से भरा एक पोस्ट

मैच के बाद विराट कोहली ने भी एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर के साथ लिखा:"मैंने इसे 18 साल तक देखा है और उसने इसे 11 साल तक. हर मुश्किल समय में वो मेरे साथ खड़ी रही.”
ये शब्द एक पति की कृतज्ञता, एक खिलाड़ी की राहत और एक इंसान की सच्ची भावनाओं को दर्शाते हैं.

RCB की ऐतिहासिक जीत और फाइनल का रोमांच

IPL 2025 फाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें विराट ने 43 रनों की अहम पारी खेली. जवाब में पंजाब किंग्स अच्छी शुरुआत के बाद लय खो बैठी और टीम 184 रनों पर रुक गई.
RCB ने ये मैच 6 रन से जीतकर इतिहास रच दिया . एक ऐसा इतिहास जिसमें वर्षों का इंतजार, संघर्ष और जुनून शामिल था.
ये जीत जितनी शानदार थी, हादसा उतना ही दर्दनाक. बेंगलुरु की सड़कों पर जो हुआ, उसने टीम की उपलब्धि की चमक को थोड़ा फीका कर दिया. इस बीच विराट और अनुष्का की साझी भावनाएं सामने आईं — एक ऐसी जोड़ी जो मैदान के बाहर भी एक-दूसरे का सहारा बनकर खड़ी रही.

बता दें IPL 2025 सिर्फ RCB की पहली जीत का साल नहीं रहा, बल्कि ये साल हमें ये भी सिखा गया कि जश्न में भी जिम्मेदारी कितनी जरूरी है.
विराट और अनुष्का की जोड़ी, इस जीत और दर्द के दौर में, हर किसी के दिल को छू गई. ये एक यादगार दिन था  एक ऐसा दिन, जिसमें आंखों में आंसू थे... कुछ खुशी के, तो कुछ बेहद गहरे दुःख के.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें