Anupamaa Spoiler: माही-प्रेम की बिजनेस ट्रिप से राही को लगेगा झटका, अब शाह हाउस में मचेगा हंगामा!
सीरियल अनुपमा में आने वाला है बड़ा ड्रामा! माही प्रेम के साथ बिजनेस ट्रिप पर जाएगी, जिससे राही को बड़ा झटका लगेगा. जानिए कैसे इस ट्विस्ट से शाह परिवार में मचेगा हंगामा और कहानी में आएगा नया मोड़. सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
Follow Us:
टीवी सीरियल अनुपमा लगातार नए मोड़ों से दर्शकों को चौंका रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि शो में अनुज की वापसी होने वाली है, लेकिन अब मेकर्स ने रुख बदल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज अब वापस नहीं आएगा और उसकी जगह कहानी को नया मोड़ देने के लिए अनुपमा और राही की इमोशनल जर्नी को आगे बढ़ाया जाएगा.
अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर भूचाल आने वाला है. वो एक नई जगह पर अपनी जिंदगी को दोबारा संवारने की कोशिश कर रही है, लेकिन अतीत फिर सामने आ खड़ा होता है. प्रेम को देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है.उसे एहसास होता है कि जो खाना उसने बनाया था, उसी की खुशबू से प्रेम ने उसे पहचान लिया है. इस टकराव के बाद घटनाएं तेजी से बदलने वाली हैं।
अनुपमा और प्रेम की टक्कर
प्रेम से बचते हुए अनुपमा सड़क पर गिर जाती है और उसके हाथ से रुपये छूट जाते हैं. इसी दौरान वो एक ठेले से टकरा जाती है और सीधे प्रेम से आमना-सामना हो जाता है. प्रेम को सामने देखकर अनुपमा सहम जाती है. उसे याद आता है कि राही ने उसे प्रेम और उसके परिवार से दूर रहने की चेतावनी दी थी. लेकिन प्रेम उसके आगे हाथ जोड़कर उसे घर लौटने की मिन्नतें करता है. अनुपमा साफ शब्दों में कह देती है कि अब उसका उस परिवार से कोई लेना-देना नहीं.
इधर शाह परिवार में भी माहौल गरम है. प्रार्थना और अंश ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है — वो घर छोड़कर शादी करने जा रहे हैं. गौतम इस फैसले से सबसे ज्यादा आहत होता है. इसके साथ ही घर में एक बार फिर पुराने घाव हरे होने लगते हैं.
माही की नई चाल और राही की मजबूती
प्रेम अब अनुपमा के बिना ही अहमदाबाद लौटता है, लेकिन माही को ये मौका दिखता है. वो प्रेम के करीब आने की कोशिश में बिजनेस ट्रिप प्लान करती है ताकि राही को जलाया जा सके. प्रेम के साथ माही की नजदीकियां देखकर राही अंदर से टूट जाती है, लेकिन वो खुद को संभालती है और फैसला करती है कि अब वो अपने डांस एकेडमी पर फोकस करेगी.वो पहले खुद डांस सीखेगी और फिर अपनी एकेडमी खोलेगी. इस सफर में पराग उसका साथ देगा और माही फिर एक बार अकेली महसूस करेगी.
उधर प्रेम की कोशिशें जारी रहेंगी कि अनुपमा और राही के बीच की दूरियां कम हों.वो दोनों को फिर से करीब लाने की योजना बनाएगा, लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. अनुपमा के पुराने जख्म अब भी हरे हैं और राही के दिल में भी कई सवाल हैं.
अनुपमा में आने वाला ये नया ट्रैक भावनात्मक और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर है. क्या अनुपमा और राही फिर से जुड़ पाएंगी? क्या माही का प्लान सफल होगा या खुद उसी के खिलाफ जाएगा? अगले एपिसोड्स में इन सवालों के जवाब मिलेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement