Advertisement

Anupama Update: राघव ने किया चौंकाने वाला फैसला, अनुपमा रह गई दंग

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में राघव के चौंकाने वाले फैसले से सब हैरान हैं. अनुपमा स्तब्ध रह जाती है जबकि शाह परिवार भावनात्मक उथल-पुथल से जूझ रहा है. जानिए किन्जल की जमानत, परी के आंसू और अनुपमा के अगले कदम से जुड़ी पूरी कहानी.

03 May, 2025
( Updated: 03 May, 2025
05:55 PM )
Anupama Update: राघव ने किया चौंकाने वाला फैसला, अनुपमा रह गई दंग
स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में हर दिन नई हलचल देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में इमोशंस, गुस्सा और रिश्तों के कई पहलू सामने आए. परी की आंखों में आंसू देखकर अनुपमा टूट जाती है और उसे समझाती है कि जो हुआ, उसमें उसकी कोई गलती नहीं है. अनुपमा उसे दिलासा देती है कि उसकी मम्मी किन्जल ने जो किया, वो सिर्फ मां होने की वजह से किया, न कि परी की किसी जिद की वजह से.

राही और प्रेम आए मदद को आगे

वहीं दूसरी ओर राही को लगता है कि किन्जल की हालत के लिए पारितोष की बेरुखी जिम्मेदार है. राही अब पीछे नहीं हटती और प्रेम के साथ मिलकर किन्जल की मदद का फैसला करती है. प्रेम जहां जमानत की बात करता है, वहीं राही भी अपनी सेविंग्स खर्च करने को तैयार हो जाती है.

पारितोष का गुस्सा और राघव से झगड़ा

पारितोष राघव पर भड़क उठता है. उसे लगता है कि राघव ही अनुपमा को भड़का रहा है. वो उसे धमकाता है कि अगर उसने पीछे हटना नहीं सीखा, तो वो उसे अनुपमा से दूर कर देगा. इसी बीच अंश, राघव को समझाता है कि कोठारी परिवार से टकराना आसान नहीं है. राघव कुछ पल के लिए सोच में पड़ जाता है.

बता दें परी का दिल टूट चुका है. वो शाह परिवार के सामने अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर सच बोल देती है. पाखी इस पर भी अनुपमा को ही दोष देती है, जबकि राही और प्रेम परी का साथ देते हैं. लीला भी गुस्से में अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है.

प्रार्थना और गौतम के बीच बहस

प्रार्थना, गौतम से सवाल करती है कि वो शाह परिवार से बदला क्यों ले रहा है. गौतम कहता है कि प्रार्थना को सिर्फ अंश की चिंता है, उसे बाकी किसी की परवाह नहीं. वो साफ करता है कि शाह परिवार को छोड़ना उसके प्लान में नहीं है.

अब राही भी अनुपमा से नाराज हो जाती है और कहती है कि उसने किन्जल को नहीं बचाया. अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन राही उसे कठोर दिल वाली कहकर चली जाती है. पारितोष को पैसे देकर वो कहती है – किसी भी हालत में किन्जल को वापस घर लाओ.

अनुपमा अब बुरी तरह से टूट चुकी है. वो अनुज को याद करते हुए कहती है कि वो अब किसी को खोना नहीं चाहती. उसने कभी नहीं सोचा था कि वो खुद बच्चों के लिए विलेन बन जाएगी. वो मानती है कि जो
हुआ, वो सही नहीं था, लेकिन अब पीछे हटना भी मुमकिन नहीं.तभी अंश आता है और बताता है कि राघव ने केस वापस लेने का फैसला कर लिया है. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है.

क्या ये फैसला कहानी की दिशा बदलेगा? क्या शाह परिवार अब अनुपमा को माफ करेगा? जानने के लिए जुड़े रहें.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें