Advertisement

Anupama Spoiler: राही और प्रेम का रिश्ता टूटने की कगार पर, अंश के कारण हुआ विवाद

राही और प्रेम का रिश्ता टूटने के कगार पर है। अंश की वजह से घर में बवाल मच जाएगा, जब वो उधारी के कारण लड़कों से पिट जाएगा। राही अपने भाई का बचाव करते हुए प्रेम को दोषी ठहराएगी। क्या अंश का झूठ राही और प्रेम के रिश्ते को खत्म कर देगा? जानने के लिए बने रहें इस रोमांचक एपिसोड के साथ।

11 Nov, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
09:48 AM )
Anupama Spoiler: राही और प्रेम का रिश्ता टूटने की कगार पर, अंश के कारण हुआ विवाद
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। भाई दूज के खास मौके पर जहां एक तरफ घर में खुशियां छाई होंगी, वहीं दूसरी तरफ राही और प्रेम का धीरे-धीरे बढ़ता हुआ रिश्ता अचानक टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा। इस हादसे का कारण बनेंगे राही के भाई अंश, जिनके कारण एक बड़ा विवाद खड़ा होगा।

अंश का उधारी और राही का गुस्सा

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अंश जब किसी काम से बाहर गया होता है, तो कुछ लड़के उसे रोककर पैसे मांगने लगते हैं। अंश, जो अपनी बहन राही के लिए शक्कर लेने गया था, उन लड़कों को जवाब देता है कि उन्हें उनका पैसा मिल जाएगा, लेकिन आज भाई दूज है और उसकी बहनें घर पर उसका इंतजार कर रही हैं। इस दौरान, घर पर लीला बा अंश के वापस न आने पर परेशान हो जाती हैं और परिवार के लोगों से कहती हैं कि उसने टीका लगाने के बाद जाने की बात की थी, लेकिन अब वो लड़कों की सुनता नहीं है।
राही ने अंश को बचाया
जब अंश इन लड़कों के बीच फंस जाता है और वो उसे बुरी तरह पीटने लगते हैं, तब राही का गुस्सा फूट पड़ता है। राही काली अवतार में आती है और इन लड़कों को बुरी तरह पीटना शुरू कर देती है। वो चिल्लाकर कहती है, "जो भी मेरे भाई को हाथ लगाएगा, मैं उसे छोड़ूंगी नहीं!" राही का ये रूप देखकर परिवार वाले चौंक जाएंगे।



अंश को बुरी हालत में देख राही उसे गोद में उठाकर घर ले आती है। घर में सभी लोग अंश को इस हालत में देख हैरान हो जाते हैं। अनुपमा राही से पूछती हैं, "तुम दोनों की ये हालत कैसे हुई?" इस पर राही प्रेम की तरफ गुस्से से देखती है और फिर उसे जोर से धक्का देकर कहती है, "इसकी वजह से।"

कुछ फैन थ्योरीज के अनुसार, अंश ने अपनी परेशानियों से बचने के लिए राही के कान भर दिए और उसे ये झूठ बताया कि प्रेम की वजह से लड़कों ने उसे पीटा। अब देखना ये है कि क्या अंश का उधारी लेने का सच राही और प्रेम के रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर देगा। इसके जवाब के लिए दर्शकों को अगला एपिसोड देखना होगा।

बता दें अनुपमा शो की दिलचस्प कहानी और ट्विस्ट दर्शकों को बांध कर रखते हैं। यही वजह है कि ये शो हमेशा टॉप 5 में बना रहता है और लगातार TRP में टॉप पर है। शो की शानदार कहानी, परफॉर्मेंस और भावनात्मक ड्रामा की वजह से ये दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें