Advertisement

Anupama Spoiler: प्रेम और राही की शादी में ड्रामा के बाद, अनुपमा का दिल छूने वाला फैसला

Anupama Spoiler: शो के आगामी एपिसोड में प्रेम और राही की शादी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा और मोटी बा प्रेम और राही को शादी की रस्मों का महत्व समझाएंगी, जबकि राही की विदाई के दौरान अनुपमा को भावनात्मक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय प्रेम और राही की शादी को लेकर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के हालिया एपिसोड में अनुपमा ने कोठारी परिवार के सामने गौतम का पर्दाफाश किया था, लेकिन गौतम ने पलटवार करते हुए अनुपमा को झूठा साबित कर दिया। इस दौरान उसने आंसू बहाकर सबको ये यकीन दिलाया कि अनुपमा की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। इसके बाद, राही के लिए अनुपमा को गौतम से माफी मांगनी पड़ी। अब, अनुपमा के अगले एपिसोड में क्या नया धमाका होगा, आइए जानते हैं।

प्रेम और राही की शादी की रस्में

अनुपमा के आगामी एपिसोड में प्रेम और राही की शादी की रस्में आखिरकार शुरू हो जाएंगी। इस बीच अनुपमा और मोटी बा प्रेम और राही को हर फेरे का महत्व समझाएंगी। जैसे ही प्रेम राही की मांग में सिंदूर भरेंगे, उसकी आंखों में आंसू झलकेंगे और अनुपमा भी इमोशनल हो जाएंगी। इस पल में सब मिलकर प्रेम और राही को आशीर्वाद देंगे।

शो के आगामी एपिसोड में राही की विदाई के दौरान हर कोई इमोशनल नजर आएगा। अनुपमा राही को जीवन में परिवार को संभालने और रिश्तों को मजबूती से बनाए रखने की सलाह देंगी। राही की बहनें बिना किसी लालच के प्रेम से कहेंगी कि उन्हें सिर्फ यही चाहिए कि वो राही का ख्याल रखें। इस पल में वसुंधरा भी नेग के साथ राही को विदा करने की तैयारी करेंगी।

अनुपमा की आंखों के आंसू और विदाई की मुश्किलें

राही की विदाई के दौरान अनुपमा को देख हर कोई इमोशनल हो जाएगा। अनुपमा अपने हाथों में अनुज का फोटो लेकर खड़ी होंगी, और उसकी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। इस दौरान वसुंधरा अनुपमा को शुभ आसन को लेकर ताने मारेगी। इस दौरान पूरी शादी के इमोशनल ड्रामे के साथ ही एपिसोड खत्म होगा।

अनुपमा के आगामी एपिसोड में प्रेम और राही की शादी, विदाई और अनुपमा की भावनाओं से जुड़ी कई रोचक घटनाओं का इंतजार दर्शकों को है। इन ट्विस्ट्स और ड्रामों के साथ शो की कहानी और भी दिलचस्प होती जा रही है।





Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE