Anupama Spoiler: प्रेम और राही की शादी में ड्रामा के बाद, अनुपमा का दिल छूने वाला फैसला
Anupama Spoiler: शो के आगामी एपिसोड में प्रेम और राही की शादी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा और मोटी बा प्रेम और राही को शादी की रस्मों का महत्व समझाएंगी, जबकि राही की विदाई के दौरान अनुपमा को भावनात्मक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
Follow Us:
प्रेम और राही की शादी की रस्में
अनुपमा की आंखों के आंसू और विदाई की मुश्किलें
राही की विदाई के दौरान अनुपमा को देख हर कोई इमोशनल हो जाएगा। अनुपमा अपने हाथों में अनुज का फोटो लेकर खड़ी होंगी, और उसकी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। इस दौरान वसुंधरा अनुपमा को शुभ आसन को लेकर ताने मारेगी। इस दौरान पूरी शादी के इमोशनल ड्रामे के साथ ही एपिसोड खत्म होगा।
अनुपमा के आगामी एपिसोड में प्रेम और राही की शादी, विदाई और अनुपमा की भावनाओं से जुड़ी कई रोचक घटनाओं का इंतजार दर्शकों को है। इन ट्विस्ट्स और ड्रामों के साथ शो की कहानी और भी दिलचस्प होती जा रही है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें