Anupama Spoiler: राही के कारण अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान, क्या वो करेंगी उसे माफ ?
शो में अब एक नया मोड़ आया है, जहां राही की गलतियों का असर अनुपमा पर पड़ेगा। राही ने जो गलतियां की हैं, उनका भुगतना अनुपमा को होगा। क्या अनुपमा अपनी बेटी को माफ कर पाएंगी, या मां-बेटी का रिश्ता टूट जाएगा?
Follow Us:
राही और प्रेम की प्यारी कहानी में नया मोड़
राही पर पुलिस का शिकंजा
इसके बाद, शो में नया मोड़ आता है जब पुलिस आकर राही को गिरफ्तार करने की बात करती है। ये आरोप है कि राही ने खराब खाना डिलीवर किया था, जिससे शादी में आए मेहमान अस्पताल में भर्ती हो गए थे। पुलिस राही को जेल ले जाने की बात करती है, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी राही का इल्जाम अपने सिर पर ले लेती है और खुद को पुलिस के हवाले कर देती है। इस पर राही को बहुत पछतावा होता है और वो अपने कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगती है।
क्या अनुपमा अपनी बेटी राही को माफ कर पाएगी?
आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि अनुपमा जेल से वापस आने के बाद क्या कदम उठाती हैं। क्या वो अपनी बेटी राही को माफ करेगी? क्या राही के साथ उनके रिश्ते में कोई सुधार आएगा? प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि जब राही अपनी मां अनुपमा से माफी मांगते हुए उसे गले लगाती है, तो अनुपमा उसे भाव नहीं देती। वे अपनी बेटी के सॉरी का जवाब भी नहीं देती। वहीं, माही अपनी बहन राही को घर से निकालने की बात करती है, जो आगे चलकर एक नया ड्रामा शुरू कर सकती है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या अनुपमा अपने बिजनेस 'अनु की रसोई' को राही से वापस ले लेंगी? शो के अपकमिंग एपिसोड्स में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और राही के बीच रिश्ते की आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या राही को अपने किए की सजा मिलेगी या फिर उसे एक दूसरा मौका मिलेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement