Advertisement

Anupama Big Twist: क्या लीप से पहले खत्म होगा शाह परिवार? आध्या पर आएगा खतरा?

सीरियल 'अनुपमा' में चर्चा है कि जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते शाह परिवार के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज बिजनेस ट्रिप पर हैं, जबकि घर में बच्चों के खेलने के दौरान अचानक आग लग जाती है। अब सवाल यह है कि क्या आध्या इस हादसे में जान गंवा देगी और क्या शाह परिवार का नाम मिट जाएगा?

04 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
07:31 PM )
Anupama Big Twist: क्या लीप से पहले खत्म होगा शाह परिवार? आध्या पर आएगा खतरा?
टीवी शो "अनुपमा"(Anupama)  में लगातार नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है ।यूं तो शो अपने विवादों के चलते खबरों में रहता ही है , लेकिन शो का ट्रैक भी काफी Interesting होने वाला है । जी हां सीरियल अनुपमा में जल्द ही 15 साल का लीप आने की चर्चा जोरों पर है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेकर्स अनुज और अनु के अलावा बाकी सभी कास्ट को रिप्लेस कर देंगे। इसके साथ ही एक नई लड़की, जिसका नाम काजल होगा, उसकी एंट्री भी होगी जो लीड रोल निभाएगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

नए प्रोमो की झलक

इस बीच, शो का एक नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें आशा भवन में एक बड़ा हादसा होता दिखाया गया है। प्रोमो में अनुज बिजनेस ट्रिप पर मुंबई में हैं और अनु से फोन पर बात कर रहे हैं। अनुज कहता है, "तुम और मैं अलग नहीं हैं, लेकिन तुम्हारे और मेरे फिर से मिलने की तैयारियां कैसी चल रही हैं?" इस पर अनु का जवाब है, "बस दूल्हे का इंतजार है।"


आगे अनुज, आध्या के बारे में पूछता है, तो अनु बताती है कि वह बच्चों के साथ खेल रही है। इसी बीच, अनु को आध्या की चीख सुनाई देती है। जब वो मुड़कर देखती है, तो उसे पता चलता है कि जहां बच्चे खेल रहे हैं, वहां आग लग जाती है। सभी बच्चे उसमें फंस जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं। अनु तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ती है, लेकिन आग की लपटें तेज हो जाती हैं।

फैंस के रिएक्शन

इस प्रोमो पर दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। एक मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या लीप के बाद सारे लोग मर जाएंगे? क्या शाह परिवार का वंश खत्म हो जाएगा?" 15 साल के लीप की खबरों पर मेकर्स ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि क्या सच में 15 साल का लीप आएगा और काजल की एंट्री होगी। फिलहाल, सभी सवालों का जवाब जानने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

बात करे शो के अपकमिंग  एपिसोड  कि तो हाल ही में, वनराज के अचानक गायब होने के बाद, शाह परिवार ने आशा भवन में शरण ली है। इस बीच, राजपाल नाम का एक नया किरदार आया है, जो आशा भवन को खरीदने की कोशिश कर रहा है। राजपाल अनु से संपत्ति के ट्रैक को लेकर बात करता है और अनु उसे भरोसा दिलाती है कि वो सारे ट्रैक चुका देगी। लेकिन राजपाल उसे चेतावनी देता है कि वो ऐसा नहीं कर पाएगी और परिवार को आश्रम में जाने के लिए कहता है।

अपकमिंग  एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू एक चाय की दुकान पर राजपाल से मिलता है। राजपाल उससे पूछता है कि वो उसे वहां क्यों बुलाया। तोशू कहता है कि वो आशा भवन बेच सकता है और उसके फायदे के बारे में बताता है।


तोशू 20% हिस्सा चाहता है, लेकिन राजपाल मना कर देता है। फिर दोनों के बीच बहस होती है और अंत में तोशू 5% हिस्से पर राजी हो जाता है। इस तरह उनकी डील पक्की हो जाती है।डील पक्की होने के बाद, तोशू अब सोचने लगता है कि वो अपने परिवार को आशा भवन से निकाल देगा, जिसमें उसकी मां अनु भी शामिल है। वो एक मास्टर प्लान बनाता है और सोचता है कि जल्द ही घर में हंगामा होगा।

अब देखना होगा कि आगे क्या होता है और तोशू के मास्टर प्लान का क्या परिणाम होता है।फिलहाल इस शो में कई मोड़ आ रहे है, कभी 15 साल के लीप की बात सामने आ रही है , तो कभी कई नए किरदार के जुड़ने कि बात । जबसे शो के मेल किरदारों ने शो छोड़ा है तबसे शो को Interesting बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें