Advertisement

Anupamaa: Adrija Roy ने Alisha Parveen को किया रिप्लेस , अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

टीवी शो अनुपमा में राही के किरदार में अद्रिजा रॉय की एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया, क्योंकि उन्होंने अलीशा परवीन को रिप्लेस किया है। इस बदलाव को लेकर अद्रिजा को ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी और ट्रोलर्स को जवाब दिया।

26 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
05:44 AM )
Anupamaa: Adrija Roy ने Alisha Parveen को किया रिप्लेस , अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में एक के बाद एक चेंजेस हो रहे हैं, जिससे दर्शकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई थी, और मेकर्स ने शो में नए ट्विस्ट और चेंजेस लाने की पेलिंग बनाई थी। इसी बीच, शो में राही का किरदार निभा रही अलीशा परवीन को अचानक बाहर कर दिया गया, जिससे दर्शक काफी हैरान हो गए। अलीशा की जगह अब अद्रिजा रॉय को राही का किरदार सौंपा गया है, और इसके साथ ही शो में एक नए मोड़ की शुरुआत हो गई है।

अलीशा परवीन ने अनुपमा में राही के किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था। वो शो की नई जनरेशन की लीड एक्ट्रेस थीं, जो शिवम खजुरिया के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं। हालांकि, मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया, और अद्रिजा रॉय को राही का रोल दिया। ये अचानक बदलाव दर्शकों के लिए शॉकिंग था, और नए चेहरे को स्एक्सेप्ट करने में उन्हें टाईम लग सकता है।
अद्रिजा रॉय की एंट्री को लेकर शो के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी की। ट्रोलर्स ने अद्रिजा को अलीशा परवीन का रिप्लेसमेंट मानते हुए उन्हें कम आंका।

हालांकि, अद्रिजा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "जब एक नए चेहरे को दर्शक अपनाते हैं, तो समय लगता है। मैं दोनों ही प्रकार के कमेंट्स पढ़ रही हूं – सकारात्मक और नकारात्मक, लेकिन मैं किसी भी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रही हूं। मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रही हूं और दर्शकों को नई राही के रूप में स्वीकार करने का समय देना चाहती हूं।"

अद्रिजा रॉय का कहना है कि वो राही के किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगी, और दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस पसंद आएगी। अद्रिजा ने राही के रूप में अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी है, और बहुत जल्द वो दर्शकों को नए अवतार में दिखाई देंगी। शो में उनका एंट्री सीन खास होगा, जिसमें वो कान्हा जी के गाने पर डांस करती नजर आएंगी, और रूपाली गांगुली (अनुपमा) भी उनका साथ देंगी।

अनुपमा शो की कहानी में लगातार हो रहे बदलावों और नए चेहरों की एंट्री से ये साफ है कि मेकर्स दर्शकों को हर बार नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ बांधे रखना चाहते हैं। हालांकि, अलीशा की विदाई और अद्रिजा की एंट्री ने फैंस को थोड़ा निराश किया है, लेकिन शो के मेकर्स को उम्मीद है कि समय के साथ दर्शक नई राही को भी स्वीकार करेंगे।

आखिरकार, अनुपमा की कहानी के अगले मोड़ में क्या नया होगा? राही के किरदार में अद्रिजा रॉय के बदलाव के बाद शो की टीआरपी क्या असर डालती है? ये सवाल समय के साथ अपने जवाब पाएंगे, लेकिन फिलहाल शो में बदलावों का दौर जारी है।





यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें