Advertisement

एअर इंडिया हादसे के सर्वाइवर पर टिप्पणी कर फंसी एक्ट्रेस, ट्रोल होने पर मांगी माफी

एअर इंडिया हादसे में बचे विश्वास कुमार को झूठा बताकर विवादों में घिरीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद माफी मांगते हुए ट्वीट किया डिलीट. जानिए पूरा मामला और लोगों की प्रतिक्रिया.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
09:35 AM )
एअर इंडिया हादसे के सर्वाइवर पर टिप्पणी कर फंसी एक्ट्रेस, ट्रोल होने पर मांगी माफी

मशहूर अभिनेत्री और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे में जिंदा बचे इकलौते व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे बवाल मच गया.बाद में जब मामला बढ़ा और सच्चाई सामने आई, तो सुचित्रा ने तुरंत माफी मांग ली और अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.

क्या था मामला?

12 जून को हुए एअर इंडिया के विमान हादसे में 270 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. लेकिन इस भीषण त्रासदी में विश्वास कुमार रमेश नामक युवक एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति हैं, जिसे एक चमत्कार माना जा रहा है.

हालांकि, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इस बात पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि विश्वास ने झूठ बोला है और वो हादसे का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था:
"तो क्या विश्वास कुमार रमेश ने विमान में होने और इकलौते जीवित बचे व्यक्ति होने का झूठ बोला? क्या उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि नहीं की? अगर ये झूठ है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए या मानसिक इलाज की जरूरत है.”

यूजर्स और मीडिया ने दिया करारा जवाब

सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स और पत्रकारों ने उन्हें तथ्यात्मक जानकारी दी कि विश्वास कुमार रमेश की अस्पताल में मौजूदगी और उनकी चोटों की पुष्टि खुद सरकारी अस्पताल और एयर इंडिया की ओर से की जा चुकी है, और ये कई प्रमुख मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट हुआ है.

माफी और ट्वीट डिलीट

विवाद बढ़ने पर सुचित्रा ने तुरंत अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा:
"मैंने एअर इंडिया प्लेन हादसे में बचे व्यक्ति पर किया गया पिछला ट्वीट हटा दिया है. लगता है मुझे गलत जानकारी दी गई थी, और मैंने उसे बिना जांचे-परखे शेयर कर दिया. इसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं.”
"ये जानकारी मुझे मेरे एक दोस्त ने भेजी थी, और मैंने उस पर भरोसा कर लिया. मैं इस चूक के लिए बेहद शर्मिंदा हूं.”

बता दें ये घटना सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को बिना सत्यापन के शेयर करने के खतरों को उजागर करती है, खासकर जब वो संवेदनशील विषय से जुड़ी हो. सुचित्रा कृष्णमूर्ति की माफी भले ही समय पर आ गई हो, लेकिन ये साफ है कि सार्वजनिक हस्तियों को किसी भी बयान से पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

विश्वास कुमार रमेश की जिंदगी बचना वाकई एक चमत्कार है, और देश उन्हें एक जीते-जागते सबूत के रूप में देख रहा है कि किस्मत किसी भी मोड़ पर साथ दे सकती है. वहीं, ये घटना हमें ये भी याद दिलाता है कि डिजिटल युग में वायरल खबरों की सच्चाई जांचना हमारी जिम्मेदारी है — खासकर जब वो किसी की प्रतिष्ठा और दर्द से जुड़ी हो.

 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें