Salman Khan से जीजा Aayush Sharma ने मांगी, रोते हुए बोल दी इतनी बड़ी बात
आयुष शर्मा से सलमान की बहन से शादी पैसों के लिए की।नहीं नहीं बॉलीवुड में फ़िल्में कर सके। इसलिए सलमान की बहन से शादी की है। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा कई बार इस तरह की बातों का शिकार हो चुके हैं। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया है।वहीं अब अर्पिता के पति और सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने इसे मामले को लेकर खुलकर बात की है।

आयुष शर्मा से सलमान की बहन से शादी पैसों के लिए की।नहीं नहीं बॉलीवुड में फ़िल्में कर सके। इसलिए सलमान की बहन से शादी की है। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा कई बार इस तरह की बातों का शिकार हो चुके हैं। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया है।वहीं अब अर्पिता के पति और सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने इसे मामले को लेकर खुलकर बात की है।
बता दें कि आयुष शर्मा इनदिनों अपनी फ़िल्म रूसलन को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर जमकर अपनी इस एक्शन फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।हाल ही में फ़िल्म रूसलन के प्रमोशन के दौरान के दौरान एक्टर ने अपने फेलियर पर बात की।साथ ही एक्टर ने पहली बार इस बात पर भी चुप्पी तोड़ी है जिसमें कह गया की एक्टर ने फ़िल्मों में काम करने के लिए सलमान खान ने शादी की है।आयुष ने एक inteview के दौरान कहा की - 'सोशल मीडिया ने नैरेटिव सेट किया कि मैंने सलमान खान की बहन अर्पिता से पैसों के लिए शादी की है. इसके अलावा मुझ पर ये भी इल्जाम लगाए जाते हैं कि मैंने बॉलीवुड में डेब्यू के लिए अर्पिता से शादी की. लोगों को पता नहीं है कि जब मेरी शादी हुई तो मैंने सलमान खान से कहा था कि मैं एक्टिंग जारी नहीं रखना चाहता. मैंने उन्हें कहा कि विश्वास कीजिए मैंने 300 ऑडिशन दिए और दो भी क्रैक नहीं कर पाया. मैं नहीं कर सकता. तो सलमान ने कहा था कि बेटा आपकी ट्रेनिंग अच्छी नहीं है, मैं आपको ट्रेनिंग दूंगा.'
आयुष शर्मा ने आगे कहा की - नैरेटिव क्रिएट किया गया कि मैंने सलमान खान के पैसे उड़ा दिए. क्या मुझे मेरी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए? जब सलमान ने लवयात्री के दौरान मुझे कॉल किया तो मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने कहा- 'सॉरी, मैंने आपके पैसे उड़ा दिए.' जब अंतिम के डिजिटल राइट्स बिके तो मैंने चैन की सांस ली. '
तो देखा आपने आयुष ने खुलासा किया है की लवयात्री के फेलियर के दौरान उन्होंने सलमान से माफ़ी माँगी थी।बता दें कि आयुष शर्मा ने साल 2018 में आई फ़िल्म लवयात्री से बॉलीवुड डेब्यू किया था।आयुष शर्मा की इस फ़िल्म को सलमान खान ने ही produce किया था।ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह flop साबित हुई थी।हांलाकि फ़िल्म के गाने काफ़ी पसंद किए गए थे।इस फ़िल्म के बाद आयुष शर्मा ने सलमान खान के साथ अंतिम नाम की फ़िल्म की थी।इस फ़िल्म में आयुष के साथ सलमान खान ने भी काम किया था।लेकिन ये फ़िल्म आयुष को हिट फ़िल्म का स्वाद नहीं चखा पाई थी।वहीं अब एक्टर रूसलन नाम की फ़िल्म लेकर आने वाले हैं। जिसमें वो ज़ोरदार एक्शन करते नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 26 अप्रेल को थियेटर्स पर दस्तक देगी।ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की आयुष शर्मा की ये एक्शन फ़िल्म हिट हो पाती है या नहीं।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ और बॉलीवड से जुड़ी ख़बरों को जानने के लिए बने रहे हमारे साथ !