उड़ने की आशा में नया मोड़, परेश को अब सच्चाई का करना होगा सामना
स्टार प्लस के फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' के 28 जनवरी के एपिसोड में सचिन अपना लोन चुकाने के लिए अपनी कार बेचने का खुलासा करता है। वहीं, सेली और परेश के बीच तनाव बढ़ता है, और सचिन परेश से सच बताने की तैयारी करता है। क्या सचिन सच बताएगा? जानिए इस रोमांचक एपिसोड में।
Follow Us:
सचिन चुकाएगा लोन
सचिन बेचेगा अपनी कार
क्या सचिन बताएगा परेश को सच?
सचिन जब कमरे में आता है, तो परेश उसे अकेले में बुलाता है, ताकि वो सच का खुलासा कर सके। लेकिन क्या सचिन सच बताएगा या फिर वह किसी और रास्ते पर जाएगा? ये सवाल सभी दर्शकों के मन में होगा और शो के अगले एपिसोड में इसका जवाब मिलेगा।
'उड़ने की आशा' के इस रोमांचक एपिसोड को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। क्या सचिन परेश को सच बताएगा? शो की इस नई मोड़ के साथ दर्शकों को और भी रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें