अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी स्वामी यो की भयावह भविष्यवाणी !

स्वामी यो से मशहूर स्वामी योगेश्वरानंद गिरि महाराज, जो ख़ुद गुजरात की धरती से आते हैं. उन्होंने विमान हादसे से ठीक 8 महीने पहले 1 हज़ार दिनों की बर्बादी वाली जो पिक्चर धर्म ज्ञान पर दिखाई थी, उसमें क्या कुछ उन्होंने बताया. इसी पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी स्वामी यो की भयावह भविष्यवाणी !

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश क्या हुआ. लंदन जा रहा विमान एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही दुर्घटनाग्रस्त क्या हुआ. धमाके के साथ आसमान में धुएँ का काला ग़ुबार क्या छाया. भय के इस माहौल में स्वामी यो जी की भविष्यवाणी लोगों को याद आने लगी. स्वामी यो से मशहूर स्वामी योगेश्वरानंद गिरि महाराज, जो ख़ुद गुजरात की धरती से आते हैं. उन्होंने विमान हादसे से ठीक 8 महीने पहले 1 हज़ार दिनों की बर्बादी वाली जो  पिक्चर धर्म ज्ञान पर दिखाई थी, उसमें क्या कुछ उन्होंने बताया, इसी पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट. 

12 जून के  दिन  गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश क्या हुआ, राजधानी दिल्ली तक हड़कंप मच गया। टेक ऑफ के तुरंत बाद प्लेन जिस तरह से क्रैश हुआ, उसकी आँखों देखी तस्वीरें ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. एयर इंडिया का बोइंग विमान फ्लाइट AI171 जिसने लंदन जाने के लिए उड़ान भरी,  विमान में सवार 242 यात्री और फिर एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास प्लेन का क्रैश हो जाना. .गौर करने वाली बात ये कि, 1 बजकर 38 मिनट पर प्लेन ने उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद प्लेन क्रैश हो गया. घूं-धूं कर पूरा प्लेन जलने लगा और धुएं के इसी ग़ुबार में मौत तांडव करने लगी. जो प्लेन क्रैश हुआ था, वो 11 साल पुराना बताया जा रहा है और इसी प्लेन में सवार 242 यात्रियों में ब्रिटेन के 52 यात्री शामिल थे. राहत-बचाव का कार्य जारी है, दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई हैं, घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. मरने वालों की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है. लेकिन इस हादसे के पीछे स्वामी यो की महाभारत काल से जुड़ी ज्योतिष गणना लोगों को याद आने लगी है. अहमदाबाद में हुआ इतना बड़ा विमान हादसा क्या हजार दिनों की तबाही का ट्रेलर है और अगर ये ट्रेलर है तो फिर आगे की पूरी पिक्चर कितनी भयावह है ? 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें