Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे स्कैल्प-हैमर-राफेल... अबकी बार स्काईस्ट्राइकर, स्पाइस 2000 और मेटियोर से वार!

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार आतंकियों और उसके ठिकानों को चोट पहुंचा रहा है. इसकी शुरुआत भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर किया और अब भारत सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है की इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.

08 May, 2025
( Updated: 08 May, 2025
10:19 PM )
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे स्कैल्प-हैमर-राफेल... अबकी बार स्काईस्ट्राइकर, स्पाइस 2000 और मेटियोर से वार!
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया उसमें स्कैल्प, हैमर जैसे आधुनिक हथियार और मिसाइल शामिल है. लेकिन अब खबर है कि भारत इससे भी अधिक खतरनाक उपकरण और मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर में स्कैल्प-हैमर से पीटा पाक 

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने की कसम खाए भारत लगातार पीओके और पाकिस्तान के अंदर बैठे आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रेसिजन-गाइडेड बम और लॉइटरिंग म्युनिशन्स का इस्तेमाल किया था. इसे राफेल लड़ाकू विमान, M777 होवित्जर तोप से लॉन्च किया था. 

अबकी बार मेटियोर, स्काईस्ट्राइकर, स्पाइस 2000 से होगा वार 

ऑपरेशन सिंदूर को आगे बढ़ाते हुए संभावना है कि भारतीय सेना इस बार पाकिस्तान के ऊपर मेटियोर, स्काईस्ट्राइकर, स्पाइस 2000, एक्सकैलिबर प्रेसिशन-गाइडेड आर्टिलरी शेल्स का इस्तेमाल कर सकती है. मेटियोर मिसाइल जिसका इस्तेमाल हवाई युद्ध के लिए किया किया जाता है. इसके अलावा स्काईस्ट्राइकर, स्पाइस 2000, एक्सकैलिबर प्रेसिशन-गाइडेड आर्टिलरी शेल्स का इस्तेमाल सटीक और लंबी दूरी के हमलों के लिए किया जाता हैं.

पाक की ना-पाक कोशिश सेना ने किया नाकाम 

भारत में गुरुवार तड़के करीब 15 ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की है, जिसे भारत की S-400 ने नाकाम कर दिया. वहीं पाकिस्तान में भारत की तरफ से गुरुवार तड़के कई ड्रोन अटैक किये गए जिसमें पाक की एयर डिफेंस सिस्टम के भी बर्बाद होने की खबर है. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement