S-400 ने पाकिस्तान के हर वार को किया था नाकाम, भारत ने अब रूस से मंगाई नई खेप
भारतीय सेना की तरफ से चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के ऊपर जो नापाक हमले की कोशिश की उसे भेदने में भारतीय सेना की जिसने सबसे अधिक मदद की जो सबसे अचूक हथियार साबित हुआ वो है रूस में बना S-400. जिसकी एक और खेप भारत सरकार मंगाने जा रही है.

रूस में बना S-400 जिसकी ताकत क्या है पूरी दुनिया ने देखा है, जब पाकिस्तान भारत के ऊपर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा था तब कैसे भारत के लिए सुदर्शन चक्र बनकर सामने आया S-400. जिसने भारत को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया. अब इसकी एक और खेप सरकार मंगाने जा रही है.
रूस से भारत मंगाएगा S-400 की एक और खेप
भारत सरकार ने रूस की सरकार से S-400 की नई खेप खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दिया है. सरकार के सूत्रों की मानें तो उन्हें पूरी उम्मीद है की मॉस्को से इसकी इजाजत भी मिल जायेगी.
S-400 जिसका पूरा नाम है सुदर्शन-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. यह आसमान से घात लगाकर आते हमलावर को पलभर में राख में बदल देता है. यह दुनिया की सबसे सटीक एयर डिफेंस प्रणाली है. एशिया में शक्ति का संतुलन बनाए रखने के लिए ऐसे मिसाइल की जरुरत थी, जो अब पूरी हो चुकी है.
चीन हो या पाकिस्तान S-400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम के बल पर भारत न्यूक्लियर मिसाइलों को अपनी जमीन तक पहुंचने से पहले ही हवा में ही ध्वस्त कर देगा. S-400 मिसाइल सिस्टम के रडार से भारत चीन-पाकिस्तान की सीमा के अंदर भी उस पर नजर रख सकेगा. जंग के दौरान भारत S-400 सिस्टम से दुश्मन के लड़ाकू विमानों को उड़ने से पहले निशाना बना लेगा. चाहे चीन के जे-20 फाइटर प्लेन हो या फिर पाकिस्तान के अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान.
सुदर्शन-400 की क्या है खासियत?
S-400 में चार रेंज की मिसाइलें होती हैं. 40, 100, 200, और 400 किलोमीटर. यह सिस्टम 100 से लेकर 40 हजार फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को पहचान कर नष्ट कर सकता है. इसका रडार बहुत ही ज्यादा ताकतवर है. 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 160 टारगेट ट्रैक कर सकता है. 400 किलोमीटर तक 72 टारगेट को ट्रैक कर सकता है. यह सिस्टम मिसाइल, एयरक्राफ्ट या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने में सक्षम है.
S-400 ने पाकिस्तान को दिखाया था अपना दम
भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत के ऊपर सैकड़ों ड्रोन -मिसाइल अटैक किये, लेकिन सुदर्शन-400 की वजह से भारत ने उसके हर हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया. इसके बाद इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की पूरी दुनिया में काफी तारीफ हुई थी.