फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती... ऑपरेशन सिंदूर में भारत के राफेल विमान गिराने के दावे की कंपनी ने खोल दी पोल, जानें क्या कहा
ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर से सामने आया है. भारतीय रक्षा विभाग के सचिव के बाद अब राफेल विमान बनाने वाली कंपनी ने खुद कहा है कि इस लड़ाई में भारत के किसी भी राफेल विमान को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

Follow Us:
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान पड़ोसी मुल्क द्वारा राफेल विमान मार गिराने का दावा झूठा निकला है. यह बात राफेल बनाने वाली कंपनी ने खुद बताई है. बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के दौरान राफेल विमान का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने 4 राफेल विमान को मार गिराया है, लेकिन अब कंपनी ने खुद सामने आकर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया है. इससे पहले भारत के रक्षा सचिव ने भी एक इंटव्यू इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तान द्वारा भारत के किसी भी विमान कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की थी. इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.
भारत के एक भी राफेल को पाकिस्तान ने नहीं गिराया
राफेल विमान का निर्माण करने वाली कंपनी फ्रांस की कंपनी Avion De Chasse के अध्यक्ष एवं सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया कि राफेल विमान को ऊंचाई पर जाने के दौरान तकनीकी खराबी आई थी. जिसकी वजह से वह नीचे गिरा और क्रैश हो गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा कोई भी राफेल नहीं गिराया गया.
भारत पहले ही कर चुका था पुष्टि
राफेल बनाने वाली कंपनी से पहले भारत के रक्षा विभाग के सचिव आरके सिंह पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा किसी भी राफेल विमान को नहीं गिराया गया था. उन्होंने कहा कि आपने राइफल्स का इस्तेमाल बहुवचन में किया है. मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है. भारत के मुकाबले पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान हुआ है. उसे जान और माल दोनों रूप बड़ी क्षति हुई है. हमने उसके 100 आतंकवादी मार गिराए. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने अपनी सेना को पूरी छूट दी थी. हमारी तरफ से कोई राजनीतिक रोक नहीं थी, उन्हें पूरी स्वतंत्रता मिली थी.
पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य विमान मार गिराने का किया था दवा
यह भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बौखलाई पाकिस्तान ने अपनी हार पर बड़ा झूठ बोला था. उसने दावा किया था कि उसकी वायुसेना ने संघर्ष के दौरान 5 राफेल विमान मार गिराए थे. इनमें तीन राफेल विमान भी शामिल थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें