उस्मान हादी के हत्यारे भारत में नहीं घुसे... BSF ने सबूत के साथ बांग्लादेश को दिया करारा जवाब, फिर से पकड़ा गया झूठ

BSF की मेघालय, त्रिपुरा और असम रीजन की यूनिट ने बांग्लादेश द्वारा झूठे आरोप को झूठा, मनगढ़ंत और गुमराह करने वाला बताया है. BSF ने कहा कि पड़ोसी देश गलत आरोप लगा रहा है. उसके पास इसको लेकर किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं है. मेघालय सेक्टर में कोई भी गिरफ्तारी या रोका-टोकी नहीं हुई है.

उस्मान हादी के हत्यारे भारत में नहीं घुसे... BSF ने सबूत के साथ बांग्लादेश को दिया करारा जवाब, फिर से पकड़ा गया झूठ

बांग्लादेश के इंकलाब मंच के प्रवक्ता और प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी हत्या मामले में पड़ोसी मुल्क ने भारत पर झूठा आरोप लगाया है. बता दें कि बांग्लादेश पुलिस ने दावा किया है कि हादी के हत्यारे मेघालय के रास्ते भारत में घुस गए हैं. यह झूठा दावा ढाका पुलिस ने किया है. ऐसे में बांग्लादेश द्वारा झूठे दावे की पोल खोलते हुए BSF ने सबूत के साथ अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर किसी भी तरह की कोई भी अवैध आवाजाही नहीं हुई है. 

बांग्लादेश के झूठे दावे को BSF ने किया खारिज 

BSF की मेघालय, त्रिपुरा और असम रीजन की यूनिट ने बांग्लादेश द्वारा झूठे आरोप को झूठा, मनगढ़ंत और गुमराह करने वाला बताया है. BSF ने कहा कि पड़ोसी देश गलत आरोप लगा रहा है. उसके पास इसको लेकर किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं है. मेघालय सेक्टर में कोई भी गिरफ्तारी या रोका-टोकी नहीं हुई है. 

ढाका पुलिस का बड़ा दावा

दरअसल, ढाका महानगर पुलिस ने रविवार को कहा था कि उस्मान हादी हत्या के मुख्य संदिग्ध मयमनसिंह शहर की हलुआघाट सीमा के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हो चुके हैं और वह मेघालय के तुरा शहर में छिपे हो सकते हैं. ढाका पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजमुल इस्लाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया था कि मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख ने स्थानीय साथियों की मदद से सीमा पार की है.

घुसपैठ की कोई खबर नहीं 

BSF ने बांग्लादेश द्वारा बड़े पैमाने पर CCTV और चेक पॉइंट होने के बावजूद संदिग्धों के भाग निकलने के दावे को अविश्वसनीय बताया है. सूत्रों ने बताया है कि बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड ने इस तरह की किसी भी घटना की कोई सूचना नहीं दी है. 

12 दिसंबर को मारी गई थी गोली 

यह भी पढ़ें

छात्र नेता उस्मान हादी पर 12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर इलाके में हमला हुआ था. उस दौरान वह चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहा था, खबरों के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उसके सिर पर गोली मारी थी. इसके बाद गंभीर हालात में उसे सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें