Advertisement

इजरायल को मिलने जा रहा JDAM वेपन, अमेरिका ने 510 मिलियन डॉलर की डील को दी मंजूरी; जानें इसकी खासियत

अमेरिका ने इजरायल को 510 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4300 करोड़ रुपये की हथियार डील को मंजूरी दे दी है. इसमें सबसे अहम जॉइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (JDAM) किट्स शामिल हैं.

Author
01 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
02:28 PM )
इजरायल को मिलने जा रहा JDAM वेपन, अमेरिका ने 510 मिलियन डॉलर की डील को दी मंजूरी; जानें इसकी खासियत

इजरायल को मिलेगा JDAM वेपन

अमेरिका ने इजरायल को 510 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4300 करोड़ रुपये की हथियार डील को मंजूरी दे दी है. इसमें सबसे अहम जॉइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (JDAM) किट्स शामिल हैं. यह डील मध्य पूर्व में चल रहे तनावों और इजरायल की सैन्य जरूरतों के बीच काफी चर्चा में है. आइए जानते हैं कि जेडीएएम हथियार क्या है और यह डील क्यों इतनी अहम है?

जॉइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (JDAM) एक ऐसा मार्गदर्शन किट (Guidance Kit) है, जो सामान्य बमों को सटीक निशाना लगाने वाले स्मार्ट बम में बदल देता है. यह तकनीक अमेरिका की बोइंग कंपनी द्वारा विकसित की गई है. इसे हथियारों की दुनिया में क्रांतिकारी माना जाता है.

डीएएम किट को सामान्य बमों (जैसे 500-पाउंड MK-82 या 2000-पाउंड BLU-109) पर लगाया जाता है. इसमें जीपीएस (GPS) और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) होता है, जो बम को सटीक निशाने तक पहुंचाता है. यह किट बम को मौसम की स्थिति या दूरी की परवाह किए बिना लक्ष्य को सटीक रूप से भेदने में सक्षम बनाता है. यह 5-10 मीटर की सटीकता के साथ लक्ष्य को नष्ट कर सकता है.

जेडीएएम किट्स महंगे मिसाइल सिस्टम की तुलना में सस्ते हैं, लेकिन उतने ही प्रभावी हैं. एक किट की कीमत लगभग 20,000 से 30,000 डॉलर (17 लाख से 25 लाख रुपए ) होती है. इसे लड़ाकू विमानों (जैसे F-15, F-16) से लॉन्च किया जाता है. यह बमों को बंकर, सैन्य ठिकानों या अन्य महत्वपूर्ण लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए उपयुक्त बनाता है.

510 मिलियन डॉलर की डील में निम्नलिखित शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

3845 जेडीएएम किट्स: 2000-पाउंड BLU-109 बमों के लिए, जो बंकर-बस्टर बम के रूप में जाने जाते हैं. ये बम गहरे ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम हैं. 
3280 जेडीएएम किट्स: 500-पाउंड MK-82 बमों के लिए, जो सामान्य सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए उपयोगी हैं. 
सपोर्ट सर्विसेज: इसमें अमेरिकी सरकार और बोइंग कंपनी की तकनीकी सहायता, लॉजिस्टिक्स और अन्य प्रोग्राम सपोर्ट शामिल हैं. यह डील बोइंग कंपनी द्वारा पूरी की जाएगी. कुछ किट्स अमेरिकी सरकार के मौजूदा स्टॉक से ली जाएंगी. इस डील का महत्व यह हथियार डील कई कारणों से महत्वपूर्ण है, खासकर मध्य पूर्व के मौजूदा भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें