Advertisement

भारत की तैयारी देख सुपरपावर्स के उड़े होश... 5 हाइपरसोनिक मिसाइलें बनाने पर चल रहा काम, जानें इनकी खासियत

आज के इस दौर में हर देश खुद को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह की तैयारी और प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहा है. लिहाजा भारत भी अपनी रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने तैयारी में जुट गया है. भारत 5 हाइपरसोनिक मिसाइल प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है. ये वो प्रोजेक्ट है जिससे भारत की सेना सुपरपावर देश अमेरिका के बराबर आकर खड़ी हो सकती है.

08 Jul, 2025
( Updated: 09 Jul, 2025
10:56 AM )
भारत की तैयारी देख सुपरपावर्स के उड़े होश... 5 हाइपरसोनिक मिसाइलें बनाने पर चल रहा काम, जानें इनकी खासियत

अगले 5 साल में भारत के पास खुद का 5 हाइपरसोनिक मिसाइल होगा. इसकी शुरुआत 2026 से होगी, 2030 तक सेना में ये सभी 5 हाइपरसोनिक मिसाइलें शामिल होने की उम्मीद है. 

Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle (HSTDV) 

HSTDV भारत का पहला और बेहद महत्वाकांक्षी प्रयास है Scramjet तकनीक को मास्टर करने का. इसे DRDO ने विकसित किया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये हवा से ऑक्सीजन खींचकर उड़ता है. यानी ईंधन कम, स्पीड ज़्यादा. 2020 में इसने अपनी पहली सफल उड़ान भरी, जिसमें यह Mach 6 (यानी ध्वनि से छह गुना तेज़) रफ्तार से 20 सेकंड तक उड़ता रहा. अब इस तकनीक को हथियारों में बदलने का काम शुरू हो चुका है, और उम्मीद है कि 2026 तक भारत के पास अपनी पहली ऑपरेशनल हाइपरसोनिक मिसाइल होगी.

BrahMos-II

अगर सुपरसोनिक दौर में ब्रह्मोस ने भारत का नाम चमकाया था, तो अब उसकी हाइपरसोनिक अवतार, ब्रह्मोस-II, और भी ज़्यादा खतरनाक बनने जा रही है. इस मिसाइल की गति Mach 7 तक पहुंचाने का लक्ष्य है और यह ज़मीन, समुद्र और वायु तीनों प्लेटफॉर्म्स से लॉन्च की जा सकेगी. यह परियोजना DRDO और रूस की NPOM के साथ मिलकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित की जा रही है. तकनीकी चुनौतियां ज़रूर हैं, लेकिन काम तेजी से हो रहा है और 2026 तक इसकी पहली टेस्ट उड़ान संभव मानी जा रही है.

Solid Fuel Ducted Ramjet (SFDR) 

SFDR प्रोजेक्ट भारत के वायुशक्ति को नई धार देने वाला है. ये तकनीक ठोस ईंधन पर आधारित है, जिससे ये लॉजिस्टिकली आसान और मिशन-क्लियर होती है. इसकी गति Mach 4.5 से Mach 6 के बीच होती है, और इसे भविष्य की लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलों जैसे Astra Mk3 में लगाया जाएगा. 2018 से इस पर लगातार सफल परीक्षण हो रहे हैं और अब ये weaponization की स्टेज में है. 2025-26 तक इसके पूरी तरह ऑपरेशनल होने की उम्मीद है.

Shaurya (Hyper Variant)

भारत की Shaurya Missile वैसे तो पहले से सेवा में है, लेकिन अब इसका नया हाइपरसोनिक वर्ज़न आ रहा है. यह एक canister-based tactical missile है, जो ज़मीन से लॉन्च होकर वातावरण के ऊपरी हिस्से में घुसकर glide करती है, जिससे इसे रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसकी गति Mach 7.5 तक जाती है, और यह भारत की रणनीतिक क्षमताओं में बड़ा इजाफा करती है. मौजूदा समय में यह सीमित मात्रा में सेना में तैनात है, लेकिन भविष्य का वर्ज़न और भी घातक होगा.

Hypersonic Glide Vehicle (HGV) प्रोजेक्ट 

HGV प्रोजेक्ट इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन माना जाता है कि यह एक बैलिस्टिक मिसाइल से लॉन्च होकर वातावरण में Mach 10+ की रफ्तार से glide करेगा और लक्ष्य को पारंपरिक मिसाइलों की तुलना में कहीं ज़्यादा तेजी और सटीकता से भेदेगा. अगर यह सफल होता है, तो यह भारत को अमेरिका और चीन के बराबर खड़ा कर देगा. इसका पहला weaponised वर्ज़न 2028–30 तक आ सकता है.

DRDO का सालाना बजट करीब ₹23,000 से ₹25,000 करोड़ के बीच है, जिसमें से हाइपरसोनिक और मिसाइल तकनीक पर करीब ₹3,000 से ₹5,000 करोड़ का निवेश किया जा रहा है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत अब सिर्फ रक्षा खरीदार नहीं, बल्कि रक्षा निर्माता बनने की दिशा में साफ इरादों से आगे बढ़ रहा है.

भारत के 5 हथियार 

यह भी पढ़ें

HSTDV – Mach 6 | 2026 तक सेना में शामिल होने की संभावना
BrahMos-II – Mach 7 | 2026 तक परीक्षण, 2028 तक सेना में शामिल होने की संभावना
SFDR-based missile – Mach 4.5–6 | इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस्तेमाल होना शुरू
Shaurya (Hyper Variant) – Mach 7.5 | सीमित मात्रा में तैनाती हो चुकी है
Hypersonic Glide Vehicle – Mach 10+ | 2028 से 2030 के बीच तैयार होने की संभावना

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें