अमेरिका ने परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन III का किया प्रक्षेपण, जानें इसकी रेंज, ताकत और अन्य जानकारी
अमेरिका ने अपनी सैन्य ताकत दिखाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन III का परीक्षण किया है. यह परीक्षण अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को भरोसा दिलाता है कि उनकी परमाणु सुरक्षा मजबूत है.
22 May 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
07:42 AM
)
Follow Us:
अमेरिका की सैन्य ताकत का एक बड़ा प्रदर्शन है मिनटमैन III का परीक्षण, इसने 6760 किलोमीटर की दूरी तय करके अपनी सटीकता और ताकत दिखाई है. यह परीक्षण अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को भरोसा दिलाता है कि उनकी परमाणु सुरक्षा मजबूत है. आने वाले समय में सेंटिनल मिसाइल इस ताकत को और बढ़ाएगी.
अमेरिका ने किया मिनटमैन III का परीक्षण
अमेरिकी सेना ने अपनी परमाणु ताकत दिखाने के लिए एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है. इस मिसाइल का नाम मिनटमैन III है. यह परीक्षण 21 मई को सुबह 3:01 बजे यानी भारत के समयानुसार दोपहर 12:31 बजे हुआ है.
मिसाइल कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च की गई और 4,200 मील (6760 किलोमीटर) की दूरी तय करके मार्शल आइलैंड्स के क्वाजालीन एटोल में रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस टेस्ट साइट पर पहुंची.
पहले से तय था परीक्षण, मौजूदा घटनाक्रम से लेना देना नहीं
अमेरिकी स्पेस फोर्स ने कहा कि यह परीक्षण कई महीने पहले से तय था. इसका मौजूदा विश्व घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. इसका मकसद अमेरिका की परमाणु हथियारों की ताकत और तैयारी को दिखाना था. इस परीक्षण को अमेरिकी वायुसेना के ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने किया, जिसमें वायोमिंग के 90वीं मिसाइल विंग और मोंटाना के 341वीं मिसाइल विंग ने मदद की.
मिनटमैन III एक खास मिसाइल है, जो 1970 से अमेरिकी सेना के पास है. यह परमाणु हथियार ले जा सकती है, लेकिन इस परीक्षण में यह बिना हथियार के थी. यह मिसाइल 5,500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक जा सकती है और रॉकेट इंजन से उड़ती है. यह धरती के वायुमंडल से बाहर जाती है और फिर वापस नीचे आती है. पहले यह कई परमाणु हथियार ले जा सकती थी, लेकिन 2014 से हथियार कम करने की संधि के कारण अब ऐसा नहीं होता.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें