Advertisement

लाल आतंक का खात्मा… मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सल कमांडर पापा राव, हिड़मा के बाद जारी थी तलाश

छत्तीसगढ़ में दशकों तक खौफ का दूसरा नाम बना रहा नक्सली कमांडर सुन्नम पापा राव मारा गया है. वह हमेशा की तरह अपनी AK 47 और नक्सलियों के ग्रुप के साथ घूम रहा था.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
05:52 PM )
लाल आतंक का खात्मा… मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सल कमांडर पापा राव, हिड़मा के बाद जारी थी तलाश

Naxalite Commander Papa Rao: नक्सलवाद अपने अंतिम दौर में है. छत्तीसगढ़ के जंगलों से नक्सलियों का खात्मा लगातार जारी है. खूंखार कमांडर सरकार की कार्रवाई के आगे घुटने टेक रहे हैं. माडवी हिड़मा के बाद एक और माओवादी कमांडर पापा राव मारा गया. सुरक्षाबलों ने उसके पास से AK 47 और अन्य हथियार बरामद किए हैं. 

छत्तीसगढ़ में दशकों तक खौफ का दूसरा नाम बना रहा नक्सली कमांडर सुन्नम पापा राव मारा गया है. सुरक्षाबलों ने उसे बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. पापा राव पर 50 लाख का ईनाम घोषित था. सुरक्षाबल  कई महीनो से उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने के मिशन में जुटे हुए थे. पापा राव के साथ-साथ माओवादी कमांडर दिलीप बेड़जा भी मारा गया. 

सरेंडर को तैयार नहीं था पापा राव 

सुरक्षाबलों ने पापाराव को उस वक्त ढेर किया वह 25-30 हथियारबंद नक्सली साथियों के साथ जंगल में घूम रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया था, लेकिन पापा राव तैयार नहीं था. ऐसे में सुरक्षाबलों ने एक मिशन की तरह मानकर उसका खात्मा किया. इससे पहले पापाराव की पत्नी उर्मिला को मारा गया था. उर्मिला एरिया कमेटी की सचिव थी और नक्सल वारदातों में पति का साथ देती थी. 

कौन था पापा राव? 

माओवादी कमांडर सुन्नम पापाराव को मंगू दादा और चंन्द्रन्ना के नाम से भी जाना जाता था. वह सुकमा जिले का रहने वाला था. पापा राव नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DSZC) का सदस्य था. उसके पास पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का चार्ज था. AK 47 का शौकीन पापा राव हमेशा अपने साथ 30-40 नक्सलियों का झुंड रखता था.

यह भी पढ़ें- माडवी हिड़मा: 76 जवानों का हत्यारा, कांग्रेस के काफिले को खून से रंगा… सबसे खूंखार नक्सली की क्रूर कहानियां

यह भी पढ़ें

पापाराव छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर और सुकमा के इलाकों में एक्टिव था. उसे कई बार पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह हर बार बच निकलता. पापाराव भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी से जुड़े हमलों में शामिल रहा. वह सुरक्षा बलों पर हिंसक हमलों में भी शामिल रहा. पापा राव के खिलाफ 40 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. साल 2026 की शुरुआत में ही सुरक्षा बलों की टारगेट लिस्ट में पापाराव का नाम सबसे ऊपर दर्ज था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें