SP कार्यालय के सामने रोकी कार… पुलिस को कुचलने की कोशिश, दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में महिला की किडनैपिंग
भीलवाड़ा में पुलिस के सामने एक महिला की किडनैपिंग से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए. बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए महिला को उठाकर ले गए.
Follow Us:
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में कानून को चुनौती देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस घेरे को तोड़ते हुए एक महिला का अपहरण कर लिया. कार सवार बदमाश पुलिस पर हमला करते हुए महिला को उठा ले गए.
मामला भीलवाड़ा शहर का है, जहां 7 जनवरी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस अधीक्षक (SP) आवास के पास महिला का किडनैप कर लिया गया. वारदात कलेक्ट्रेट परिसर और SP कार्यालय जैसे संवेदनशील इलाके में हुई. जब काले रंग की स्कॉर्पियों से कई बदमाश महिला को किडनैप करने पहुंचे. बदमाशों ने जबरन महिला को कार में डाला और रफ्तार के साथ फरार हो गया. इस दौरान महिला को बचाने आए पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की. मौके पर महिला का पति भी मौजूद था.
घर से भागकर की थी शादी
बताया जा रहा है महिला ने कुछ दिन पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ लखमणियास के रहने वाले गोपाल जाट से शादी की थी. दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए थे. इसी से खफा परिवार और रिश्तेदार नाराज थे. युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी. वह पति के साथ शपथ पत्र लेकर एसपी कार्यालय से बाहर आ रही थी. साथ में पति गोपाल जाट भी थे. तभी बदमाशों की कार उनके पास आकर रूकी और बदमाश महिला को घसीटते हुए साथ ले जाने लगे. घबराए गोपाल जाट ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश की, कार के सामने खड़े हो गए, लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को भी कुचलने की कोशिश की गई और महिला को अपने साथ लेकर फरार हो गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- 36 महिलाओं की सांप-बिच्छू गैंग: पलक झपकते ही उड़ा लेती हैं कीमती सामान, खतरनाक तरीके से बनाती हैं निशाना
यह भी पढ़ें
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों के हौंसले बुलंद थे. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे भीलवाड़ा की नाकेबंदी कर दी गई. हालांकि पुलिस ने किडनैपिंग में इस्तेमाल कार बरामद कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला को सुरक्षित डिटेन किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों पर अपहरण, जानलेवा हमला और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बहरहाल इस घटना ने पूरे भीलवाड़ा में दहशत फैलाने के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें