36 महिलाओं की सांप-बिच्छू गैंग: पलक झपकते ही उड़ा लेती हैं कीमती सामान, खतरनाक तरीके से बनाती हैं निशाना
डर को हथियार बनाने वाले इस गैंग ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. दिखने में बिल्कुल घरेलू और सामान्य से हुलिए वाली ये महिला गैंग खतरनाक तरीकों से वारदात को अंजाम देती थी.
Follow Us:
ऑटो में सफर कर रही महिला अचानक चीख पड़ती है, कोई कुछ समझ पाए उससे पहले ही उसके गले की चेन गायब हो जाती है. ये कोई आम चेन स्नेचिंग नहीं बल्कि डर को हथियार बनाने वाली बड़ी साजिश थी. जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. बात हो रही है गोरखपुर की खतरनाक बिच्छू गैंग की. जो नकली-सांप बिच्छू के जरिए लूट की वारदातों को अंजाम देती थी.
गोरखपुर पुलिस ने सांप, बिच्छू और छिपकली के जरिए चेन स्नैचिंग करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग की 36 महिलाएं और 4 पुरुषों को अरेस्ट किया है. ये महिलाएं ऑटो या बस जैसे पब्लिक ट्रैवलर में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर बगल में बैठी सवारी पर नकली या सांप बिच्छू फेंक देती थी. जैसे ही यात्री चौंककर डरता उसी समय महिला खेल कर जाती. यानी गले से चेन गायब.
सेफ्टी पिन चुभोकर पार करती थीं चेन पार
नकली सांप-बिच्छू के अलावा ये शातिर लूट गैंग बसों और ऑटो में सेफ्टी पिन चुभोकर भी चेन खींच कर रफूचक्कर हो जाती थीं. एक जनवरी को पुलिस ने इस शातिर गैंग पर शिकंजा कसा. 36 महिलाओं की इस गैंग का सरगना एक लूटेरा विष्णु था. जो सबसे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा. विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें पूरे नेटवर्क का खुलासा हो गया. एक-एक कर 36 महिलाएं और 4 पुरुषों को अरेस्ट किया गया.
यह भी पढ़ें- जोरू और जमीन का विवाद… इकलौते बेटे ने मां-बाप का बेरहमी से किया कत्ल, शव के टुकड़े कर नदी में फेंका
जौनपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर समेत UP के 11 जिलों की महिलाएं इस गैंग की सदस्य हैं. ये महिलाएं दिखने में बेहद घरेलू सी हैं, सूट-साड़ी पहनती है हुलिया बिल्कुल सामान्य सा, जिसे देखकर कोई शक नहीं कर सकता, लेकिन तरीका ऐसा कि शातिर क्रिमिनल भी इनसे क्लास ले. इन महिलाओं की उम्र 20 से 50 साल के बीच हैं.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सक्रिय रहता है गैंग
पुलिस के मुताबिक, ये बिच्छू गैंग बसों और ऑटो के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी एक्टिव रहता था. इनकी नजर उन लोगों पर होती थी. जो गहने और कीमती सामानों से लैश होते थे. चार से पांच महिलाओं का ग्रुप भी लोगों को झांसे में लेकर लूट को अंजाम देता था. यानी नकली सांप-बिच्छू, सेफ्टी पिन के अलावा महिलाएं बुजुर्गों को भी ग्रुप के जरिए टारगेट करती थीं.
पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा बिच्छू गैंग?
दरअसल, गोरखपुर पुलिस को अलग-अलग थानों में लगातार चेन स्नेचिंग की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए गोला थाना इलाके से शातिर विष्णु को अरेस्ट किया. विष्णु नए साल पर दो कारों और महिलाओं की गैंग के साथ लूट को अंजाम देने आया था. कार का इस्तेमाल लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने में किया जाता था. विष्णु के अरेस्ट होते ही गैंग के अन्य सदस्यों के सुराग भी मिलते गए और पुलिस ने स्पेशल 36 गैंग पर शिकंजा कस लिया. इस मामले में कुल 40 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें