मराठी नहीं बोलने पर मां ने 6 साल की बेटी की ली जान! पुलिस को करती रही गुमराह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
मां ने नींद में ही बेटी का गला घोंट दिया और फिर इसे हार्ट अटैक का नाम दे दिया. आरोप है कि महिला बेटी के मराठी नहीं बोल पाने से नाराज रहती थी. उसने कई बार पति से भी शिकायत की थी.
Follow Us:
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाषा का विवाद अब जानलेवा हो चुका है. इस कदर जानलेवा कि एक मां अपनी 6 साल की बेटी का मर्डर तक कर देती है. ये सनसनीखेज नवी मुंबई के कलांबोली का है. जहां एक मां ने अपनी मासूम बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी.
ये वारदात 23 दिसंबर की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, कलंबोली सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसायटी में एक मां ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बेटी की हत्या के बाद कहानी बनाने की कोशिश की गई कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर मृतक लड़की का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें पाया गया है कि सांस की नली अवरोध होने की वजह से उसकी जान गई है.
6 घंटे की पूछताछ के बाद गुनाह कबूल किया
पुलिस के मुताबिक महिला एक बेटा चाहती थी और वह बच्ची के मराठी की जगह हिंदी बोलने से भी नाराज थी. मां ने बेटी की हत्या करने के बाद उसे हार्ट अटैक से मौत का रूप दे दिया. ताकि ये घटना हत्या नहीं हादसे मानी जाए. इस मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. फिर पुलिस ने मां से सख्ती से पूछताछ की, करीब 6 घंटे तक पूछताछ बेटी की हत्या का जुर्म कबूल किया.
पुलिस के मुताबिक, गुरुसंकल्प सोसायटी में IT इंजीनियर पति अपनी पढ़ी-लिखी पत्नी के साथ रहते थे. साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी. दो साल बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया. हालांकि, बच्ची को शुरू से ही बोलने में थोड़ी दिक्कत थी. वह मराठी के बजाय ज्यादातर हिंदी ही बोलती थी. जिससे मां को चिढ़ होती थी. वह कहती थी, ‘मुझे ऐसी बच्ची नहीं चाहिए, वह ठीक से बोलती नहीं है.’ उसने पति के सामने भी कई बार ये बात कही. पति ने हैरानी जताते हुए उसे समझाया भी लेकिन महिला बेटी के लिए नफरती होती जा रही थी.
ऐसे रची बेटी के मर्डर की साजिश
आखिरकार 23 दिसंबर की रात को मां ने बच्ची की हत्या करने की सोची. उसी दिन बच्ची की नानी उससे मिलने घर भी आई थी, लेकिन वह मिल नहीं पाई. कुछ समय बाद जब पति घर लौटा तो बच्ची के न जागने पर सभी उसे तुरंत अस्पताल ले गए. वहां शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की कहानी बनाई गई.
यह भी पढे़ं- संभल की कातिल रूबी… प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को टुकड़ों में लगाया ठिकाने, बेटी ने खोला राज
यह भी पढ़ें
हालांकि, कलंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते को मौत संदिग्ध लगी, जिसके चलते उन्होंने पोस्टमार्टम की मांग की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांस की नली रूकने से बच्ची मौत हो गई थी. इसके बाद माता-पिता से कड़ी पूछताछ की गई. करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार मां ने ही बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. इस नृशंस घटना ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें