Advertisement

UPPCS परीक्षा के दिन खास इंतज़ाम, मेट्रो और नमो भारत ट्रेन चलेंगी सुबह 6 बजे से

UPPCS: UPPCS जैसी बड़ी परीक्षा को देखते हुए DMRC और NCRTC का यह फैसला बहुत ही सराहनीय है. इससे न केवल छात्रों को परीक्षा के दिन राहत मिलेगी, बल्कि यह पूरे सिस्टम को बेहतर तरीके से संचालित करने में मदद करेगा.

10 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:09 AM )
UPPCS परीक्षा के दिन खास इंतज़ाम, मेट्रो और नमो भारत ट्रेन चलेंगी सुबह 6 बजे से
Source: UPPCS

UPPCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. यह परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवारों के लिए करियर का बड़ा मौका होती है, और इस बार भी देश के कोने-कोने से परीक्षार्थी इसमें शामिल होने वाले हैं. खासकर दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेरठ और आसपास के परीक्षा केंद्रों की ओर रुख करते हैं. ऐसे में परीक्षा के दिन यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो (DMRC) और नमो भारत (NCRTC) ने मिलकर खास इंतज़ाम किए हैं.

परीक्षा के दिन बदला गया ट्रेनों का समय

दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन, जो सामान्यतः सुबह 8 बजे से चलती है, अब 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सेवा शुरू करेगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षार्थी समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें और किसी तरह की यात्रा संबंधी परेशानी न हो.
सिर्फ शुरुआत का समय ही नहीं, बल्कि सेवा का अंत समय भी बढ़ा दिया गया है. अब ट्रेनें रात 10 बजे तक चलेंगी, जिससे परीक्षा खत्म होने के बाद घर लौटने वाले छात्र आसानी से यात्रा कर सकें. ये बदलाव न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ दक्षिण तक के रूट पर लागू होंगे.

क्यों ज़रूरी था यह बदलाव?

दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों परीक्षार्थी हर साल मेरठ जैसे केंद्रों पर परीक्षा देने जाते हैं. रविवार को परीक्षा होने की वजह से एक ही दिन में बड़ी संख्या में यात्री मेरठ की ओर यात्रा करते है. अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा सीमित हो तो भीड़भाड़, लेट-लतीफी और परीक्षा छूटने जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए DMRC और NCRTC ने मिलकर फैसला लिया कि यात्रियों को अतिरिक्त समय और सुविधा दी जाए, जिससे यात्रा भी आरामदायक हो और परीक्षा का माहौल भी शांत और व्यवस्थित बना रहे. यह कदम न केवल परीक्षा देने वालों के लिए राहत है, बल्कि आम यात्रियों को भी भीड़ से बचने में मदद करेगा.

सिर्फ परीक्षार्थी नहीं

हालांकि यह सुविधा परीक्षा को देखते हुए दी जा रही है, लेकिन इसका फायदा उन आम यात्रियों को भी मिलेगा जो सुबह जल्दी सफर करना चाहते हैं. जैसे ऑफिस जाने वाले, व्यापार से जुड़े लोग, या कोई इमरजेंसी में सफर करने वाले. सुबह 6 बजे से मेट्रो और ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें भी कम भीड़ में सफर करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, जिन यात्रियों को परीक्षा के बाद देर शाम लौटना है, उनके लिए भी अब ज्यादा समय तक ट्रेनों की उपलब्धता रहेगी, जिससे कोई जल्दबाज़ी या परेशानी नहीं होगी.

यात्रियों को दी गई जरूरी सलाह

अधिकारियों ने सभी यात्रियों, खासकर परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले DMRC और NCRTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए लेटेस्ट जानकारी लेते रहें. इससे उन्हें किसी तरह की गलतफहमी नहीं होगी और समय पर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा वाले दिन सुबह जल्दी निकलें, ताकि रास्ते में किसी ट्रैफिक या भीड़भाड़ का असर उनकी परीक्षा पर न पड़े। शांत और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थानों ने पूरी तैयारी कर ली है.

एक सराहनीय कदम

UPPCS जैसी बड़ी परीक्षा को देखते हुए DMRC और NCRTC का यह फैसला बहुत ही सराहनीय है. इससे न केवल छात्रों को परीक्षा के दिन राहत मिलेगी, बल्कि यह पूरे सिस्टम को बेहतर तरीके से संचालित करने में मदद करेगा.12 अक्टूबर को जो छात्र मेरठ की ओर जा रहे हैं, वे अब बिना किसी चिंता के सुबह 6 बजे से ट्रेन पकड़ सकते हैं और परीक्षा के बाद भी आराम से लौट सकते हैं. यह फैसला एक बार फिर साबित करता है कि जब प्रशासन और टेक्नोलॉजी साथ आते हैं, तो आम जनता को सीधा फायदा मिलता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें