Advertisement

न परीक्षा, न ट्रेनिंग, फिर भी बन सकते हैं ‘डिजिटल ट्रैफिक अफसर’, जानिए कैसे

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि किसी की जान जोखिम में डालने जैसा है. जब आम जनता कानून की रक्षा के लिए आगे आती है, तो न सिर्फ नियमों का पालन बढ़ता है बल्कि यह समाज में साझा उत्तरदायित्व की भावना को भी जन्म देता है.

29 Jun, 2025
( Updated: 29 Jun, 2025
11:56 AM )
न परीक्षा, न ट्रेनिंग, फिर भी बन सकते हैं ‘डिजिटल ट्रैफिक अफसर’, जानिए कैसे

देश में हर दिन करोड़ों वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं. इनमें से न जाने कितने ही चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. कभी बिना हेलमेट, कभी रॉन्ग साइड में, तो कभी रेड लाइट तोड़ते हुए. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बढ़ता है कि वो हर जगह मौजूद रहकर कार्रवाई करे, जो कि व्यावहारिक रूप से संभव नहीं। लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है.

अब दिल्ली की जनता को भी एक ज़िम्मेदारी और एक सुनहरा मौका दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत कोई भी आम नागरिक, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होते देखकर उसका फोटो खींचकर चालान के लिए रिपोर्ट कर सकता है. इतना ही नहीं, ये नागरिक रिपोर्ट करने के साथ-साथ इनाम भी जीत सकते हैं ,हर महीने ₹50,000 तक.

 ट्रैफिक प्रहरी ऐप से होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने "ट्रैफिक प्रहरी" नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से आम लोग अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। यदि आप कहीं भी किसी वाहन को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखें, जैसे बिना हेलमेट बाइक चलाना, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना, रेड लाइट जंप करना, तो आप उसका फोटो खींच सकते हैं और इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं.

रिपोर्ट भेजते समय आपको स्थान (लोकेशन), समय और घटना का संक्षिप्त विवरण भी देना होता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपकी दी गई जानकारी सही और प्रमाणिक है. इसके बाद पुलिस उस फोटो को वेरीफाई करेगी और अगर वह नियम उल्लंघन साबित होता है, तो संबंधित वाहन के मालिक के खिलाफ चालान जारी किया जाएगा.

 हर महीने टॉप रिपोर्टर को ₹50,000 तक का इनाम

इस मुहिम को एक नई दिशा देने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इनाम की व्यवस्था भी की है. हर महीने ऐप के जरिए सबसे ज़्यादा प्रभावी और सत्यापित चालान रिपोर्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं को दिल्ली पुलिस की ओर से नगद इनाम दिया जाएगा.

इनाम की श्रेणी इस प्रकार है:

 पहला स्थान: ₹50,000
 दूसरा स्थान: ₹25,000
 तीसरा स्थान: ₹15,000
 चौथा स्थान: ₹10,000
यानि जितना ज़्यादा आप जागरूक रहेंगे, नियमों का उल्लंघन रिपोर्ट करेंगे, उतना ही बड़ा मौका मिलेगा इनाम जीतने का.

 क्या करना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए?

इस पहल का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको एक सिंपल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से गुजरना होगा, जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर और कुछ जरूरी जानकारियां ली जाएंगी.

रजिस्ट्रेशन के बाद आप जब चाहें, जहां चाहें, किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन की फोटो खींचकर भेज सकते हैं. बस ध्यान रहे कि फोटो स्पष्ट हो और उसमें वाहन का नंबर प्लेट साफ दिखाई दे.

क्यों है यह पहल ज़रूरी?

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि किसी की जान जोखिम में डालने जैसा है. जब आम जनता कानून की रक्षा के लिए आगे आती है, तो न सिर्फ नियमों का पालन बढ़ता है बल्कि यह समाज में साझा उत्तरदायित्व की भावना को भी जन्म देता है. यह योजना न सिर्फ लोगों को जागरूक और ज़िम्मेदार बनाएगी, बल्कि अपराधियों में भी भय पैदा करेगी कि अब हर नागरिक “नज़र रखने वाला” बन गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की यह पहल एक स्मार्ट सिटी के स्मार्ट नागरिकों के लिए है. अब कानून के रखवाले सिर्फ वर्दी में नहीं, आम कपड़ों में भी होंगे. आप और हम. यह न केवल सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने का जरिया है, बल्कि आम आदमी को प्रत्यक्ष भागीदार बनाने का शानदार उदाहरण भी.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement