Advertisement

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 91.88% स्टूडेंट्स पास, बेटियों का जलवा

पिछले साल 2024 के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस साल की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें पूरे राज्य से 15 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.

05 May, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
09:18 AM )
Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 91.88% स्टूडेंट्स पास, बेटियों का जलवा
Google

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळ (MSBSHSE) ने 12वीं (HSC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल का कुल पासिंग प्रतिशत 91.88% रहा है। यह आंकड़ा भले ही प्रभावशाली हो, लेकिन पिछले साल 2024 के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस साल की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें पूरे राज्य से 15 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. 

साइंस में फिर रहा दबदबा

2025 में भी साइंस स्ट्रीम ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. साइंस स्ट्रीम का कुल पासिंग प्रतिशत 97.35% रहा, जो दर्शाता है कि इस स्ट्रीम के छात्र लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम का स्थान रहा, जिसमें 92.38% छात्र पास हुए. आर्ट्स स्ट्रीम ने 80.52% पासिंग प्रतिशत के साथ थोड़ा कम प्रदर्शन किया, जबकि वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 83.26% छात्र सफल रहे.

लड़कियों ने मारी बाज़ी: जेंडर वाइज परफॉर्मेंस

इस साल के नतीजों में लड़कियों ने फिर एक बार लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.58% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 89.51% दर्ज किया गया. यह अंतर यह दिखाता है कि पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों की शिक्षा में रुचि और सफलता बढ़ रही है.

पिछले साल (2024) से तुलना: कहां गिरे नंबर?

2024 में कुल पासिंग प्रतिशत 93.37% रहा था, जबकि इस साल यह 91.88% है। यानि 1.49% की गिरावट देखी गई है. साइंस स्ट्रीम में पिछले साल का पासिंग प्रतिशत 97.82% था, जो इस बार थोड़ा घटकर 97.35% हो गया है. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में भी पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है – 84.88% से घटकर 80.52% हो गया है. कॉमर्स स्ट्रीम का प्रदर्शन लगभग स्थिर रहा है – 92.18% (2024) से थोड़ा बढ़कर 92.38% (2025) हो गया है.

रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

https://mahresult.nic.in/mahahsc.in

https://hscresult.mkcl.org/

https://hscresult.mahahsscboard.in/

msbshse.co.in

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करनी होंगी.

परिणाम में स्थिरता, लेकिन सुधार की गुंजाइश

हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड HSC परीक्षा 2025 का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, फिर भी आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम में गिरते पासिंग प्रतिशत को देखते हुए यह साफ है कि इन क्षेत्रों में और प्रयास करने की जरूरत है. लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन एक सकारात्मक संकेत है, जो शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक समानता की दिशा में उत्साहजनक कदम है.

LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement