स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! दिल्ली में शुरू हुई 'यू-स्पेशल बसें', किराया और रूट की पूरी जानकारी
दिल्ली सरकार की यू-स्पेशल बस सेवा छात्रों के लिए एक शानदार पहल है. कम खर्च में सुरक्षित, सुविधाजनक और समय पर सफर अब संभव होगा.पढ़ाई और करियर के लिए रोजाना सफर करने वाले लाखों छात्रों को इससे काफी फायदा मिलने वाला है.
Follow Us:
U Special Buses: दिल्ली में रोजाना लाखों छात्र-छात्राएं कॉलेज और यूनिवर्सिटी जाने के लिए बसों पर निर्भर रहते हैं. लेकिन भीड़-भाड़, देरी और सीट न मिलने की समस्या हमेशा बनी रहती है. इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त से छात्रों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है यू-स्पेशल बस सर्विस. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से शुरू की गई इस सेवा का मकसद है कि छात्रों को यात्रा में राहत मिले, वे समय पर क्लास पहुंच सकें और पढ़ाई पर ध्यान दे सकें.
केवल ₹50 में बनेगा पास
छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि इस बस में सफर करने के लिए कितना खर्च आएगा. अच्छी बात ये है कि यू-स्पेशल बस का पास सिर्फ ₹50 में बनेगा, जिससे छात्र पूरे महीने इस बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.अगर किसी ने पास नहीं बनवाया है, तो वह सामान्य टिकट लेकर भी इसमें सफर कर सकता है.
पास कहां बनवाएं?
पास बनवाने को लेकर छात्रों को इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये पास बस के अंदर ही बनाए जाएंगे. बस में स्टाफ मौजूद रहेगा जो छात्रों का पास बना देगा। ये एक आसान और सुविधाजनक तरीका है, जिससे छात्रों को कोई अतिरिक्त झंझट नहीं होगी.
क्या होंगी खास सुविधाएं?
यू-स्पेशल बसों में छात्रों के लिए कुछ अलग और दिलचस्प सुविधाएं भी दी जा रही हैं:
- बसों में रेडियो सिस्टम लगाया गया है, जिसमें छात्रों की पसंद के गाने बजाए जाएंगे.
- इसके अलावा रेडियो के माध्यम से जागरूकता संदेश भी सुनाए जाएंगे, जो छात्रों को जानकारी देने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेंगे.
कहां-कहां चलेंगी ये बसें?
डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के मुताबिक, यू-स्पेशल बस सेवा के पहले चरण में 25 रूट पर कुल 50 बसें चलाई जाएंगी.
इसके बाद इसे और भी रूटों पर विस्तार दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका फायदा मिल सके.
चुनाव से पहले आया ये तोहफा
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनाव अगले महीने होने हैं और ऐसे समय में छात्रों के लिए इस तरह की सुविधा को चुनाव से पहले का बड़ा तोहफा भी कहा जा रहा है. हालांकि, छात्रों के लिए यह एक राहत की बात है कि उन्हें अब बसों में भीड़ और लेट-लतीफी से राहत मिलेगी और सफर आरामदायक होगा.
यह भी पढ़ें
दिल्ली सरकार की यू-स्पेशल बस सेवा छात्रों के लिए एक शानदार पहल है. कम खर्च में सुरक्षित, सुविधाजनक और समय पर सफर अब संभव होगा.पढ़ाई और करियर के लिए रोजाना सफर करने वाले लाखों छात्रों को इससे काफी फायदा मिलने वाला है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें