CUET UG Result 2025: फाइनल रिजल्ट आज होगा जारी, स्कोरकार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां देखें
CUET UG 2025 के परिणाम के आधार पर छात्र अपने चुने गए विश्वविद्यालयों की कटऑफ लिस्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे. हर विश्वविद्यालय अपनी पात्रता और चयन प्रक्रिया अलग-अलग तय करता है. रिजल्ट आने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल और कटऑफ जल्द ही घोषित की जाएगी.

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 4 जुलाई 2025 को CUET UG का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके अलावा, NTA की दूसरी वेबसाइट exam.nta.nic.in पर भी परिणाम उपलब्ध रहेगा.
13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
इस साल CUET UG 2025 में करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो इसे भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं में से एक बनाता है. यह परीक्षा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स (UG Programmes) में एडमिशन के लिए अनिवार्य है. CUET UG 2025 की परीक्षाएं 13 मई से लेकर 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थीं. इसके बाद 17 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई और छात्रों को 20 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था.
अब, छात्रों का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि NTA ने घोषणा की है कि फाइनल परिणाम 4 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
1.CUET UG 2025 का रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
2.सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
3.वेबसाइट पर जैसे ही "CUET UG 2025 Result" का लिंक एक्टिव होता है, उस पर क्लिक करें.
4.अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
5.सभी जानकारियां भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
6.आपकी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं.
7. ध्यान दें कि छात्र चाहें तो exam.nta.nic.in वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं.
वेबसाइट पर अभी क्या दिख रहा है?
फिलहाल cuet.nta.nic.in की वेबसाइट पर सबसे ऊपर "Final Answer Key" का लिंक नजर आ रहा है. लेकिन जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, इसी स्थान पर नया लिंक “CUET UG 2025 Result” ऐक्टिव कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें और अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें ताकि परिणाम जारी होते ही तुरंत चेक किया जा सके.
CUET UG 2025 के परिणाम के आधार पर छात्र अपने चुने गए विश्वविद्यालयों की कटऑफ लिस्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे. हर विश्वविद्यालय अपनी पात्रता और चयन प्रक्रिया अलग-अलग तय करता है. रिजल्ट आने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल और कटऑफ जल्द ही घोषित की जाएगी.