CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों का ध्यान काउंसलिंग प्रक्रिया पर होगा. अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग डेट्स घोषित करेंगी.

CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार आज, 4 जुलाई 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है.इस परिणाम का इंतजार देशभर के 13.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कर रहे थे. अब ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच विभिन्न चरणों में आयोजित की गई थी. इसके तुरंत बाद, छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी. एनटीए ने 1 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी की और फिर 2 जुलाई को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल @NTA_Exams पर यह सूचना दी कि रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जाएगा. हालांकि, समय की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन अब परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कैसे चेक करें CUET UG 2025 का रिजल्ट?
CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. नीचे स्टेप-बाय-स्टेप तरीका दिया गया है:
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in पर विजिट करना होगा.
2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
होमपेज पर ‘CUET UG 2025 Scorecard/Result’ के नाम से एक लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
3. लॉगिन डिटेल्स भरें
इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि (DOB) और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा.
4. स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें
लॉगिन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे ध्यानपूर्वक देखें और फिर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें.
5. प्रिंट आउट जरूर लें
भविष्य के लिए, खासकर सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 के दौरान स्कोरकार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसलिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025
रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों का ध्यान काउंसलिंग प्रक्रिया पर होगा. अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग डेट्स घोषित करेंगी. छात्र जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहते हैं, उसकी वेबसाइट और नोटिस को नियमित रूप से चेक करते रहें. स्कोरकार्ड के आधार पर ही छात्रों को कोर्स और कॉलेज का चयन करने का मौका मिलेगा.