CBSE Class 10th Compartment Result 2025 जल्द, ये रही चेक करने की पूरी प्रक्रिया
CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के रिजल्ट का सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट, SMS और DigiLocker से परिणाम देख सकते हैं.
Follow Us:
CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 1 से 2 दिन के अंदर CBSE Class 10th Compartment Result 2025 को जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है....
कब हुई थी कंपार्टमेंट परीक्षा?
CBSE ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई 2025 को किया था. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे. हज़ारों छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया और अब सभी को अपने परिणाम का इंतजार है.
ऐसे करें अपना CBSE 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 चेक
छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट: results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर "CBSE Class 10th Compartment Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर, नाम और अन्य जानकारी भरनी होगी.
4. सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप चाहें तो उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.
SMS और DigiLocker से भी देखें रिजल्ट
अगर किसी कारणवश वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो और रिजल्ट खुलने में दिक्कत आए, तो छात्र SMS और DigiLocker के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं.
1. DigiLocker ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें.
2. वहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
3. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
ध्यान रखने योग्य बातें
यह भी पढ़ें
1. रिजल्ट चेक करते समय अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सही-सही भरें.
2. अगर वेबसाइट स्लो हो तो कुछ समय बाद फिर से ट्राय करें.
3. रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, आगे कॉलेज एडमिशन और अन्य कार्यों में इसकी ज़रूरत पड़ सकती है.
CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के रिजल्ट का सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट, SMS और DigiLocker से परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही बड़ी संख्या में छात्र वेबसाइट पर विजिट करेंगे, इसलिए धैर्य बनाए रखें और सभी जरूरी जानकारी पहले से तैयार रखें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें