Advertisement

बदल गईं GST दरें! अब iPhone 17 मिलेगा सस्ते में? जानिए सच्चाई

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) नाम की संस्था ने सरकार से गुज़ारिश की थी कि स्मार्टफोन को भी कम टैक्स यानी 5% GST स्लैब में लाया जाए.

Source: iPhone

iPhone 17  Price: दिवाली के पहले सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए GST दरों में बदलाव का ऐलान किया है. ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इसके बाद लोगों को साबुन, शैंपू, दूध, दही, AC, टीवी और कारों जैसी चीज़ों पर पहले से कम टैक्स देना होगा, जिससे इनकी कीमतें कम हो सकती हैं.इसी बीच खबर है कि Apple कंपनी जल्दी ही iPhone 17 Series को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में कुछ लोग सोच रहे हैं कि GST दरें कम हुई हैं तो शायद iPhone की कीमतें भी घटेंगी. लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा?

क्या iPhone सस्ता होगा? 

भले ही सरकार ने GST में कई बदलाव किए हों, लेकिन स्मार्टफोन पर लगने वाला GST नहीं बदला है. पहले भी स्मार्टफोन पर 18% GST लगता था और अब भी उतना ही लगेगा.इसका मतलब है कि अगर आप नया iPhone खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको पहले जितना टैक्स देना पड़ता था, अब भी उतना ही देना होगा. GST में बदलाव का iPhone या किसी भी स्मार्टफोन की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Series की शुरुआती कीमत ₹84,499 हो सकती है. लेकिन ये कीमत GST बदलाव से प्रभावित नहीं होगी.

 सरकार से की गई थी स्मार्टफोन सस्ते करने की मांग

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) नाम की संस्था ने सरकार से गुज़ारिश की थी कि स्मार्टफोन को भी कम टैक्स यानी 5% GST स्लैब में लाया जाए. उनका कहना था कि आज के समय में स्मार्टफोन एक ज़रूरत बन चुके हैं खासकर डिजिटल इंडिया के दौर में.
GST लागू होने से पहले कई राज्य स्मार्टफोन को एसेंशियल गुड्स यानी ज़रूरी चीजों की कैटेगरी में रखते थे. शुरू में स्मार्टफोन पर 12% टैक्स लगता था, लेकिन 2020 में इसे बढ़ाकर 18% कर दिया गया.

फिलहाल सरकार ने ICEA की मांग पर कोई कदम नहीं उठाया है.

सरकार ने कई चीज़ों पर GST घटाया है, जिससे उनकी कीमतें कम हो सकती हैं.
लेकिन स्मार्टफोन पर GST पहले जैसा ही (18%) रहेगा.
iPhone 17 Series की कीमतों पर GST का कोई असर नहीं होगा.
स्मार्टफोन को सस्ता करने की मांग सरकार तक पहुंची है, लेकिन अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

Advertisement

अधिक →
अधिक →