Advertisement

Travel Guide Bhopal – भोपाल के आस-पास घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, प्रकृति और इतिहास का दिखता है अनोखा मेल

भोपाल के पास घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में भीमबेटका रॉक शेल्टर्स, भोजपुर मंदिर, इस्लामनगर किला, कोलार डैम और वन विहार नेशनल पार्क शामिल हैं. यहाँ प्रकृति और इतिहास का अनोखा मेल देखने को मिलता है.

भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है. यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती, तालाब और हरियाली तो पर्यटकों को आकर्षित करते ही हैं, लेकिन इसके आस-पास भी कई ऐसे स्थान हैं जहाँ इतिहास और प्रकृति का अद्भुत संगम दिखाई देता है. सप्ताहांत पर छोटी ट्रिप या छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगहें बिल्कुल परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं भोपाल के पास की उन 5 खास जगहों के बारे में.

भीमबेटका रॉक शेल्टर्स 

भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित भीमबेटका को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला हुआ है. यहाँ की गुफाओं में हजारों साल पुरानी पेंटिंग्स और शिल्पकला मौजूद है जो मानव सभ्यता की शुरुआत की कहानी बयां करती हैं. इन चित्रों में शिकार, नृत्य और दैनिक जीवन की झलक देखने को मिलती है. प्रकृति प्रेमियों और इतिहास के छात्रों के लिए यह जगह बेहद खास है.

भोजपुर मंदिर

भोपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर भोजपुर स्थित है, जहाँ भोजेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर का विशाल शिवलिंग दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक माना जाता है. राजा भोज द्वारा बनवाया गया यह मंदिर पूरी तरह से कभी पूरा नहीं हो पाया, लेकिन इसकी भव्यता आज भी अद्भुत है. स्थापत्य कला और प्राचीन इतिहास के शौकीनों के लिए यह एक शानदार जगह है.

इस्लामनगर (जगदीशपुर)

भोपाल से महज़ 15 किलोमीटर दूर इस्लामनगर, जिसे अब जगदीशपुर कहा जाता है, कभी भोपाल के नवाबों की राजधानी रहा करता था. यहाँ का किला, चमन महल और रानी महल मुग़ल और राजपूत स्थापत्य शैली का बेहतरीन उदाहरण हैं. महल के आँगन, सुंदर नक्काशीदार खंभे और बगीचे इसकी भव्यता को और बढ़ा देते हैं. यह जगह इतिहास और वास्तुकला प्रेमियों के लिए खज़ाना है.

कोलार डैम

भोपाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कोलार डैम प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए बेहतरीन जगह है. हरियाली से घिरा यह डैम पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है. शाम के समय यहाँ का नज़ारा बेहद मनमोहक लगता है. पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह जगह खास है क्योंकि यहाँ अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं.

वन विहार नेशनल पार्क

अगर आप ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो भोपाल शहर के भीतर स्थित वन विहार नेशनल पार्क एक शानदार विकल्प है. यह पार्क अपर लेक और श्यामला हिल्स के बीच फैला हुआ है. यहाँ बाघ, भालू, मगरमच्छ और कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं. सुबह-सुबह यहाँ घूमना सबसे अच्छा अनुभव देता है. यह जगह परिवार और बच्चों के लिए भी बेहद उपयुक्त है.

भोपाल सिर्फ झीलों और खूबसूरत मौसम के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि इसके आसपास की जगहें भी यात्रियों को आकर्षित करती हैं. भीमबेटका की गुफाएँ, भोजपुर का शिव मंदिर, इस्लामनगर का किला, कोलार डैम की शांति और वन विहार का जंगल – ये सभी मिलकर भोपाल की यात्रा को यादगार बना देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE