डीजे और भीड़ के शोर से बौखलाई हथिनी ने मचाया तांडव, ट्रैक्टर पलटा, देहरादून की घटना का वीडियो वायरल
देहरादून के मणिमाई मंदिर के पास कांवड़ियों का मेला था. भंडारा, तेज़ डीजे, और भीड़ का शोर. तभी एक मादा हथिनी अपने बच्चे के साथ वहाँ आ पहुँची. शोर से परेशान हथिनी ने गुस्से में एक गाड़ी पलट दी और एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया.

Follow Us:
उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मादा हथिनी ने तेज डीजे और भीड़ के शोर से परेशान होकर अचानक हमला कर दिया. यह घटना मणिमाई मंदिर के पास कांवड़ यात्रा के दौरान घटी, जब मंदिर परिसर में भंडारा और डीजे का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक हथिनी अपने बच्चे के साथ वहां आ पहुंची.
हरिद्वार-देहरादून रोड पर हाथियों का उत्पात
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही तेज आवाजें बढ़ती हैं, हथिनी घबरा जाती है और गुस्से में सड़क पर दौड़ लगाती है. डीजे और भीड़ का शोर उस पर इस कदर हावी हो जाता है कि वह पास खड़े एक ट्रैक्टर की ओर दौड़ती है. लोगों में हड़कंप मच जाता है, और कई लोग जान बचाने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ने लगते हैं. इसी दौरान हथिनी अपनी सूंड से ट्रैक्टर के पिछले हिस्से को पलट देती है.
एक व्यक्ति घायल, भीड़ में मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे तुरंत हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया. गनीमत यह रही कि और कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ, लेकिन हथिनी की ताकत और गुस्से ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
यह पूरी घटना एक वायरल वीडियो में कैद हुई है, जिसकी लंबाई करीब 12 सेकंड की है. वीडियो में लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं.
लोगों की तीखी प्रतिक्रिया
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. X (पूर्व में ट्विटर) पर @askbhupi नामक यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा: “देहरादून के मणिमाई मंदिर के पास कांवड़ियों का मेला था. भंडारा, तेज डीजे, और भीड़ का शोर. तभी एक मादा हथिनी अपने बच्चे के साथ वहां आ पहुंची. शोर से परेशान हथिनी ने गुस्से में एक गाड़ी पलट दी और एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. उसे तुरंत हायर सेंटर भेजा गया.”
लोगों ने खासतौर पर जंगल के नजदीक इस तरह के आयोजन में तेज डीजे और ध्वनि प्रदूषण पर सवाल उठाए हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का भी मानना है कि इस तरह का शोर जानवरों के लिए बेहद खतरनाक होता है.
क्या कहता है विशेषज्ञों का मत?
वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, हाथियों की सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है. तेज शोर या अनजानी आवाजें उन्हें विचलित कर सकती हैं और वे रक्षात्मक या आक्रामक हो सकते हैं. खासकर मादा हाथी, जो अपने बच्चे के साथ हो, वह और ज्यादा संवेदनशील होती है.
यह भी पढ़ें