Advertisement

दुनिया के वो देश जहां WhatsApp है बैन या सीमित, ये है पूरी लिस्ट और वजहें

WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह ऐप पूरी तरह बैन या सीमित है. जानिए चीन, ईरान, UAE जैसे देशों में WhatsApp पर क्यों लगी है रोक.

08 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:56 AM )
दुनिया के वो देश जहां WhatsApp है बैन या सीमित, ये है पूरी लिस्ट और वजहें
WhatsApp आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में शुमार है. मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाली इस ऐप के करीब 2.7 अरब यूजर्स हैं, और हर दिन 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं. अकेले भारत में इसके 535 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जिससे ये देश WhatsApp का सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां WhatsApp इस्तेमाल करना या तो पूरी तरह से बैन है या फिर बेहद सीमित?

क्यों लगाया जाता है WhatsApp पर बैन?

व्हाट्सएप पर बैन के पीछे आमतौर पर तीन मुख्य कारण होते हैं:
  • राजनीतिक नियंत्रण: सरकारें नहीं चाहतीं कि लोग बिना सेंसरशिप के आपस में संवाद करें.

  • सुरक्षा चिंताएं: एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग को लेकर निगरानी में दिक्कतें आती हैं.

  • स्थानीय टेलीकॉम उद्योग की रक्षा: कॉलिंग फीचर्स बैन कर स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों की कमाई को बचाया जाता है.

ये हैं वो देश जहां WhatsApp नहीं है पूरी तरह फ्री
  1. चीन: चीन में WhatsApp पूरी तरह बैन है. यहां की "ग्रेट फायरवॉल" विदेशी ऐप्स पर भारी सेंसरशिप लगाती है. सरकार WeChat जैसे लोकल ऐप्स को प्रमोट करती है.
  2. ईरान: ईरान में WhatsApp पर समय-समय पर बैन लगाया जाता है, खासकर जब राजनीतिक अशांति होती है. सरकार नागरिकों की बातचीत और सूचनाओं पर नियंत्रण बनाए रखना चाहती है.
  3. संयुक्त अरब अमीरात (UAE): यहां WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा तो है, लेकिन वॉयस और वीडियो कॉलिंग पर सख्त प्रतिबंध है.वजह है — घरेलू टेलीकॉम कंपनियों के लाभ की रक्षा.
  4.  कतर: कतर में भी कॉलिंग फीचर बंद है, सिर्फ टेक्स्टिंग की अनुमति है. कॉलिंग बैन से स्थानीय नेटवर्क कंपनियों को फायदा पहुंचाया जाता है.
  5. सीरिया: यहां WhatsApp पूरी तरह से प्रतिबंधित है. सरकार इंटरनेट पर पूरी तरह नियंत्रण रखती है और जनता को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाले जरिए ब्लॉक कर देती है.
  6. उत्तर कोरिया: ये शायद दुनिया का सबसे सख्त इंटरनेट-नियंत्रित देश है. आम नागरिकों को इंटरनेशनल इंटरनेट की पहुंच ही नहीं है, और WhatsApp जैसे ऐप्स पूरी तरह बैन हैं.

VPN है एक विकल्प, लेकिन...

हालांकि कई यूजर्स VPN के जरिए इन प्रतिबंधों को पार करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे WhatsApp की फास्ट और आसान यूजर एक्सपीरियंस वाली पहचान काफी हद तक कम हो जाती है.
 
जहां एक ओर WhatsApp दुनियाभर में लोगों को जोड़ रहा है, वहीं कुछ देश सरकार की नीतियों, सुरक्षा कारणों या व्यापारिक हितों की वजह से इस प्लेटफॉर्म को सीमित या बंद रखते हैं.
अगर आप इन देशों की यात्रा करने वाले हैं, तो ये जानना जरूरी है कि WhatsApp वहां कितनी हद तक उपलब्ध है ताकि आप पहले से तैयार रह सकें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें