Advertisement

कॉर्बेट जाने की सोच रहे हैं? 15 जून से रात में नहीं रुक पाएंगे, 30 से सफारी भी बंद, ज़रूरी अपडेट

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां मॉनसून सीज़न में मुख्य रूप से सुरक्षा और परिस्थिति कारणों से बंद कर दी जाती हैं. मॉनसून के दौरान भारी बारिश से पार्क के अंदर की सड़कें कच्ची और फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे वाहनों का संचालन जोखिम भरा हो जाता है. भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी होता है. यह पर्यटकों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है.

कॉर्बेट जाने की सोच रहे हैं? 15 जून से रात में नहीं रुक पाएंगे, 30 से सफारी भी बंद, ज़रूरी अपडेट
Jim Corbett

अगर आप वन्यजीवों और प्रकृति के करीब जाने के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने प्लान पर एक बार फिर से विचार कर लें. मॉनसून सीज़न के नज़दीक आने के साथ ही, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगने वाला है. 30 जून से पार्क में सफारी पूरी तरह से बंद हो जाएगी, और इससे भी पहले, 15 जून से पार्क के अंदर रात में ठहरने की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी.

यह जानकारी उन सभी पर्यटकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो इन गर्मियों में या मॉनसून की शुरुआत में कॉर्बेट जाने की सोच रहे थे.

क्यों बंद होता है जिम कॉर्बेट मॉनसून में?

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां मॉनसून सीज़न में मुख्य रूप से सुरक्षा और परिस्थिति कारणों से बंद कर दी जाती हैं. मॉनसून के दौरान भारी बारिश से पार्क के अंदर की सड़कें कच्ची और फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे वाहनों का संचालन जोखिम भरा हो जाता है. भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी होता है. यह पर्यटकों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. इस दौरान पार्क के इकोसिस्टम को खुद को फिर से जीवंत करने और बारिश के पानी को मिट्टी में समाने देने का अवसर मिलता है, जिससे वनस्पति और वन्यजीवों को लाभ होता है. इस वजह से कॉर्बेट पार्क का सबसे मशहूर और फेमस पर्यटन क्षेत्र ढिकाला हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक बंद कर दिया जाता है. 

बिजरानी पर्यटन जोन भी 30 जून से बंद कर दिया जाएगा

इसी तरह बिजरानी पर्यटन जोन को 30 जून से बंद कर दिया जाएगा, इसे 15 अक्टूबर को फिर से खोल दिया जाएगा. इन दो प्रमुख जोनों के बंद होने के बाद पर्यटक कॉर्बेट पार्क के अंदर पड़ने वाले केवल झिरना, ढेला और गर्जिया जोन में जंगल सफारी का ही मजा ले सकेंगे. ये जोन आमतौर पर पूरे साल खुले रहते हैं, बशर्ते भारी बारिश या अन्य मौसमी आपदाएं न हों. 

क्यों ज़रूरी है इन नियमों का पालन?

इन नियमों का पालन करना न केवल आपकी अपनी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी बेहद ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें

अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तारीखों और दिशानिर्देशों का ध्यान रखें ताकि आपको किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और आप जिम कॉर्बेट के शानदार अनुभवों का पूरा आनंद ले सकें, जब वह पर्यटकों के लिए पूरी तरह से तैयार हो.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें