Advertisement

छूटी हुई ट्रेन की टिकट भी आ सकती है काम! रिफंड से लेकर अगली यात्रा तक, जानें क्या हैं फायदे

ट्रेन छूट जाना एक अप्रिय अनुभव है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी टिकट पूरी तरह से बेकार हो गई. TDR फाइल करके रिफंड प्राप्त करना या अगली ट्रेन में यात्रा का प्रयास करना, ये कुछ ऐसे विकल्प हैं जो आपके छूटे हुए टिकट को फिर से उपयोगी बना सकते हैं. अगली बार, ट्रेन छूटने पर अपना टिकट फेंकने से पहले इन बातों को याद रखें और अपने अधिकारों का लाभ उठाएं.

10 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
05:16 PM )
छूटी हुई ट्रेन की टिकट भी आ सकती है काम! रिफंड से लेकर अगली यात्रा तक, जानें क्या हैं फायदे

ट्रेन छूट जाना किसी भी यात्री के लिए बेहद निराशाजनक हो सकता है. घंटों इंतज़ार, फिर भाग-दौड़ और अंत में ट्रेन का प्लैटफॉर्म छोड़ देना, यह सोचकर ही मन खराब हो जाता है. अक्सर ऐसे में लोग मायूस होकर अपने छूटे हुए टिकट को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका वह ट्रेन टिकट, भले ही आप यात्रा न कर पाए हों, फिर भी आपके बड़े काम आ सकता है? जी हां, इंडियन रेलवे कुछ ऐसी सुविधाएं देता है जिनसे आपके छूटे हुए टिकट की कीमत पूरी तरह से बेकार नहीं जाती. तो अगली बार ट्रेन छूटे, तो टिकट को फेंकने से पहले एक बार इन बातों को जान लें.

TDR (टिकट डिपॉजिट रसीद) फाइल करके पाएं रिफंड

यह सबसे महत्वपूर्ण और शायद सबसे कम ज्ञात तरीका है. अगर आपकी ट्रेन छूट गई है, तो आप टिकट के पैसे वापस पाने के लिए TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल कर सकते हैं.

कैसे करें: ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय के एक घंटे के अंदर ही आपको रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाकर TDR फाइल करना होगा. कुछ परिस्थितियों में आप इसे ऑनलाइन भी फाइल कर सकते हैं.

जनरल टिकट से कर सकते दुसरे ट्रैन में सफर 

जनरल टिकट है और ट्रेन छूट गई हो, तो आप उस टिकट से दूसरे ट्रेन में सफर कर सकते है. जनरल टिकट वालों को सीट अलॉट नहीं होती और वो किसी भी सीट के खाली होने पर उसपर बैठ सकते हैं. इसीलिए एक ट्रेन की जनरल टिकट से आप दूसरे ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर सकते हैं. वहीं अगर आपके पास किसी और कोच की कंफर्म टिकट है और आपकी ट्रेन छूट गई है, तो ऐसे में आप इस टिकट से किसी और ट्रेन में सफर नहीं कर सकते. ऐसा करने पर आपको फाइन देना पड़ सकता है. 

ट्रेन छूट जाना एक अप्रिय अनुभव है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी टिकट पूरी तरह से बेकार हो गई. TDR फाइल करके रिफंड प्राप्त करना या अगली ट्रेन में यात्रा का प्रयास करना, ये कुछ ऐसे विकल्प हैं जो आपके छूटे हुए टिकट को फिर से उपयोगी बना सकते हैं. अगली बार, ट्रेन छूटने पर अपना टिकट फेंकने से पहले इन बातों को याद रखें और अपने अधिकारों का लाभ उठाएं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement