Advertisement

IRCTC का बंपर ऑफर! सिर्फ 826 रुपये की EMI पर 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका, जानें पूरा रूट

12 दिन और 11 रातों के इस पैकेज में आप उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा गुजरात में द्वारिकाधीश, बेट द्वारका समेत अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे. यह पैकेज उन लाखों भक्तों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो आर्थिक बाधाओं के कारण अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा को टाल देते थे.

05 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
05:56 PM )
IRCTC का बंपर ऑफर! सिर्फ 826 रुपये की EMI पर 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका, जानें पूरा रूट

भारत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का धनी देश है, और यहाँ के कोने-कोने में स्थित पवित्र धामों के दर्शन करना हर श्रद्धालु का सपना होता है. इसी सपने को साकार करने के लिए IRCTC अक्सर किफायती और आरामदायक पैकेज पेश करता रहता है. इसी कड़ी में, IRCTC एक ऐसा अद्भुत टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं, और वह भी मात्र ₹826 प्रति माह की आसान EMI पर! 

12 दिन और 11 रातों के इस पैकेज में आप उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा गुजरात में द्वारिकाधीश, बेट द्वारका समेत अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे. यह पैकेज उन लाखों भक्तों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो आर्थिक बाधाओं के कारण अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा को टाल देते थे.

क्या है यह पैकेज?

IRCTC का यह पैकेज 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के माध्यम से 30 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाता है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक तरीके से प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराना है. 

किन-किन स्टेशनों पर आएगी Bharat Gaurav Special Train 

गोरखपुर जंक्शन 
मनकापुर जंक्शन 
अयोध्या कैंट 
सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
प्रयागराज संगम
रायबरेली
लखनऊ
कानपुर
उरई
झांसी
ललितपुर 

इन स्टेशनों से बैठकर आप महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिरों के दर्शन करने के लिए यात्रा कर सकेंगे. 

किराये और EMI की पूरी डिटेल

इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के AC Rooms (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर किराया 53260 रुपये है. इसके अलावा स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) के लिए 40000 रुपये प्रति व्यक्ति है. तो वहीं स्लीपर क्लास के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23,500 रुपये है. इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र 826 रुपये प्रति माह की EMI भुगतान की सुविधा भी दी जा रही. जिससे कि निम्न आय वर्ग समेत अन्य लोग भी इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.

कैसे करें बुकिंग?

IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं की इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय के अलावा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. इसमें LTC की सुविधा भी उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 

गोरखपुर- 9236391914, 9140652352, 9305110962 
लखनऊ- 9236391908, 9236391909, 9236391911 
प्रयागराज- 9236391925, 8303555714 
कानपुर- 8287930926, 8595924292, 9415042930 
झांसी- 8595924272, 8595924294 

अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग करें, क्योंकि ऐसे लोकप्रिय पैकेजों की सीटें तेज़ी से भर जाती हैं. विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों या बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारी करनी चाहिए. यह एक शानदार अवसर है, जो आपको बिना किसी भारी आर्थिक बोझ के भारत के इन पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका देगा.

Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement