Advertisement

Friendship Day 2025: दोस्तों संग उठाएं एडवेंचर का मज़ा, ये 5 स्पोर्ट्स बना देंगे दिन को यादगार!

हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे सिर्फ गिफ्ट्स, सेल्फीज़ और केक काटने तक ही सीमित क्यों हो? Friendship Day पर अगर आप इस बार कुछ यादगार करना चाहते हैं, तो क्यों न दोस्तों के साथ मिलकर एडवेंचर का नया अनुभव लिया जाए? रोमांच से भरे ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स आपके रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और आपको ज़िंदगीभर याद रहने वाले पल देंगे.

03 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:59 PM )
Friendship Day 2025: दोस्तों संग उठाएं एडवेंचर का मज़ा, ये 5 स्पोर्ट्स बना देंगे दिन को यादगार!

हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे सिर्फ गिफ्ट्स, सेल्फीज़ और केक काटने तक ही सीमित क्यों हो? Friendship Day पर अगर आप इस बार कुछ यादगार करना चाहते हैं, तो क्यों न दोस्तों के साथ मिलकर एडवेंचर का नया अनुभव लिया जाए? रोमांच से भरे ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स आपके रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और आपको ज़िंदगीभर याद रहने वाले पल देंगे.

स्काईडाइविंग

स्काईडाइविंग को दुनिया के सबसे रोमांचक स्पोर्ट्स में गिना जाता है. जब आप 10,000 फीट या उससे भी ज्यादा ऊंचाई से नीचे छलांग लगाते हैं, तो दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और साथ ही महसूस होती है एक अनोखी आज़ादी.जब आप अपने दोस्तों के साथ यह अनुभव साझा करते हैं, तो डर को पार कर जीतने की भावना और भी मजबूत होती है. यह एक्टिविटी दोस्ती में भरोसे और हिम्मत की असली पहचान बन जाती है.
बेस्ट लोकेशंस: मैसूर (कर्नाटक), देसा (गुजरात), पुणे, जयपुर 

रिवर राफ्टिंग 

तेज़ बहती नदी में राफ्टिंग करना केवल एक साहसी कार्य नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसमें टीम वर्क, तालमेल और एक-दूसरे के सहारे की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है.जब तेज लहरें आपकी राफ्ट को उछालती हैं और आप मिलकर उन्हें पार करते हैं, तो हर एक छींटा यादों का हिस्सा बन जाता है. आपके दोस्त डर और हंसी के इन पलों में हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाते हैं.
बेस्ट डेस्टिनेशन्स: ऋषिकेश (उत्तराखंड), कोलाड (महाराष्ट्र), डांडीली (कर्नाटक)

रॉक क्लाइंबिंग 

रॉक क्लाइंबिंग एक ऐसा अनुभव है जिसमें शारीरिक ताकत के साथ-साथ मानसिक संतुलन की भी ज़रूरत होती है. जब आप एक ऊंची चट्टान को अपने दोस्तों के साथ मिलकर फतह करते हैं, तो वह जीत एक अकेली नहीं होती – वह साझी होती है. इस एडवेंचर में सबसे खूबसूरत बात ये है कि जब कोई गिरने लगता है, तो दूसरा उसे थाम लेता है – जैसे असली जिंदगी की दोस्ती होती है.
लोकप्रिय जगहें: दिल्ली (हिम्मतगढ़), मानाली, गोवा

ट्रेकिंग 

ट्रेकिंग एक ऐसा अनुभव है जिसमें न केवल प्रकृति से जुड़ाव होता है, बल्कि एक-दूसरे के साथ बिताया गया समय रिश्ते को और मजबूत बना देता है.चढ़ाई के दौरान की थकान, रास्ते में साथ बैठकर खाया गया खाना, और चोटी पर पहुंचकर देखे गए नज़ारे – ये सब मिलकर आपको ऐसा अनुभव देते हैं जिसे शब्दों में बांधना मुश्किल होता है.
बेस्ट ट्रेक्स: त्रियुगी नारायण, कासौनी (उत्तराखंड), सह्याद्री रेंज, माउंट आबू

माउंटेन बाइकिंग 

अगर आप और आपके दोस्त थोड़े स्पोर्टी और फिटनेस फ्रीक हैं, तो माउंटेन बाइकिंग आपके लिए परफेक्ट है. ऊबड़-खाबड़ रास्ते, तीखे मोड़, और तेजी से चलती हवा – सब कुछ आपको एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. इस एक्टिविटी में न केवल रोमांच है बल्कि एक-दूसरे को मोटिवेट करने और साथ बढ़ने का भी अलग मज़ा है. रास्ता जितना मुश्किल हो, साथ उतना ही मज़बूत बनता है.
लोकेशन: मनाली, लेह-लद्दाख, सह्याद्री घाट

दोस्ती का असली जश्न – यादें, हंसी और एडवेंचर

यह भी पढ़ें

Friendship Day केवल एक दिन का जश्न नहीं, बल्कि एक अहसास है जो ताउम्र साथ चलता है. इस बार उस अहसास को थोड़ा और गहरा बनाइए, उन लम्हों को जीकर जो शायद ज़िंदगीभर नहीं दोहराए जा सकें. इन एडवेंचर एक्टिविटीज़ के ज़रिए ना सिर्फ आपका रिश्ता मज़बूत होगा, बल्कि आप अपने दोस्तों के साथ ऐसे किस्से बनाएंगे जो हर मीटिंग में दोहराए जाएंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें