Advertisement

पधारो Punarnava: खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा सपनों का जहान, जहां कदम रखते ही होता है प्रकृति की गोद में होने का एहसास

खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा यह रिजॉर्ट किसी स्वप्नलोक से कम नहीं. जैसे ही आप यहां कदम रखते हैं, प्रकृति की गोद में होने का एहसास तुरंत मन को सुकून से भर देता है. रिजॉर्ट की लोकेशन ऐसी है कि हर ओर फैली हरियाली और मसूरी की पहाड़ियों का मनमोहक दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देता है. सुबह की किरणों में चमकती पहाड़ियां और सूर्यास्त का सुनहरा नजारा इस जगह को स्वर्ग जैसा बनाता है.

Created By: NMF News
02 Jul, 2025
( Updated: 03 Jul, 2025
10:10 AM )
पधारो Punarnava: खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा सपनों का जहान, जहां कदम रखते ही होता है प्रकृति की गोद में होने का एहसास
Punarnava wellness resort

पुनर्नवा, एक शब्द जो अपने आप में पूर्णविराम है. पुनर्नवा, एक जगह जो ख़ुद में परिपूर्ण है. पुनर्नवा, जहां खूबसूरती है, सौंदर्य है, प्रकृति है, हरियाली है, और सबसे बड़ी और अहम चीज, सुकून है.

देहरादून से मसूरी की ओर जब पहाड़ी रास्ते से धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे, आपको ये महसूस होगा कि वाह... यही तो जन्नत है. जैसे-जैसे आप ऊपर की ओर जाएंगे, आपके चारों ओर आसमान को चूमते खूबसूरत पेड़ होंगे, हर ओर हरियाली होगी, एक तरफ़ ऊँचे पर्वत तो दूसरी ओर खाई नज़र आएगी और इन सब के बीच आपको सुनाई देगा कल-कल करता नदियों का पानी. यकीन मानिए ये अद्भुत और अलौकिक आनंद आपको एक अलग दुनिया की अनुभूति कराएगा. लगभग 12 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई करने के बाद आपको एक ऐसा जहां दिखेगा जो चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसी का नाम है Punarnava. गेट से जब पुनर्नवा वेलनेस रिजॉर्ट की ओर नीचे बढ़ेंगे, तभी आपको महसूस हो जाएगा कि आप भाग दौड़ की दुनिया से दूर शांत वातावरण में चिड़ियों की चहचहाहट और प्रकृति की सुंदरता का अद्वितीय अनुभव लेने पहुंच चुके हैं.

जितना खूबसूरत नाम, उतनी ही खूबसूरत जगह
पुनर्नवा संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ है पुनर्जन्म. अपने शब्दार्थ पर ये जगह बिल्कुल सटीक बैठता है. पुनर्नवा को और आसान भाषा में समझाया जाए तो इसका अर्थ होगा फिर से किसी चीज को नया करना. आपको नया होना है, नई एनर्जी पानी है, ख़ुद को रिवाइव करना है, नई ऊर्जा लानी है, ख़ुद को तरो ताजा करना है, तो बस सबसे पहले इसी पुनर्नवा रिजॉर्ट पर पहुंच जाइए. 

आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बन सकता है ये जगह. आपको पुनर्नवा के बारे में एक और जानकारी देते चले, कि ये एक आयुर्वेदिक पौधा भी होता है, जिसके सेवन से डायबिटीज, लिवर की समस्या, आंखों की रोशनी और प्रोस्टेट जैसी समस्या में बहुत लाभ मिलता है. यकीन मानिए पुनर्नवा रिजॉर्ट भी किसी औषधि से कम नहीं है.

रिजॉर्ट की सुविधाएं: 

यहां चार अलग अलग तरह के रूम हैं 

पहला- जिसमें एक luxury रूम और साथ में शानदार वाशरूम होगा

 

दूसरा- डबल रूम के साथ आपको जंगल व्यू मिलेगा 

 

तीसरा- वन रूम का कॉटेज मिलेगा, जो आपको एक अलग ही फील देगा


 

चौथा- दो रूम का ultra luxury villa, इसके जैसा अनुभव 7 star hotels भी नहीं दे सकते

यही नहीं, अगर आपको डेस्टिनेशन वेडिंग करनी हो, या फिर कोई पार्टी रखनी हो, तो आपको बस यहां पहुंचना है, बाक़ी सारी जिम्मेदारी रिजॉर्ट की है. इनकी मेहमाननवाजी देखकर आप मुग्ध हो जाएंगे. जिस प्यार और शिद्दत से ये खातिरदारी करते हैं, आप उसके मुरीद हो जाएंगे. खाने से लेकर रहना, स्विमिंग पूल से लेकर वेलनेस सेंटर, और योगा, हवन, खेल कूद, मनोरंजन की पूरी फैसिलिटी आप यहाँ पाएंगे.

कुल मिलाकर एक पूरा पैकेज है पुनर्नवा, आपकी जिंदगी को बदलने का, आपको बदलने का, आपकी सोच को बदलने का, आपकी एनर्जी को बदलने का और आपको एक 'नया जीवन' देने का.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement