Advertisement

क्या अयोध्या के अलावा भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं आप, जो श्री राम को हैं समर्पित?

अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि मंदिर जनवरी 2024 में बनकर तैयार हुआ जिसे भक्तों के लिए खोल दिया गया. इस मंदिर का निर्माण बेहद ही भव्य तरीके से हुआ. यह मंदिर सरयू नदी के तट पर बना है जिसे देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं.

05 May, 2025
( Updated: 05 May, 2025
06:10 PM )
क्या अयोध्या के अलावा भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं आप, जो श्री राम को हैं समर्पित?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के दर्शन करने के लिए पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में इसके अलावा और भी राम मंदिर हैं जहाँ आप प्रभु श्री राम के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं. ये विशेष मंदिर भारत के अलग अलग कोने में स्थापित हैं. आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में. 

भारत के प्रसिद्ध राम मंदिर 

अयोध्या राम मंदिर, उत्तर प्रदेश 
अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि मंदिर जनवरी 2024 में बनकर तैयार हुआ जिसे भक्तों के लिए खोल दिया गया. इस मंदिर का निर्माण बेहद ही भव्य तरीके से हुआ. यह मंदिर सरयू नदी के तट पर बना है जिसे देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं. 

कालाराम मंदिर, नासिक 
नासिक के पंचवटी क्षेत्र में बसा है कालाराम मंदिर. यह मंदिर अपनी भव्यता और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर को कालाराम मंदिर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहाँ भगवान राम की काली मूर्ति स्थापित है. कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण सरदार रंगाराव ने करवाया था, जिन्होंने एक सपना में देखा था कि गोदावरी नदी में श्रीराम की एक काले रंग की मूर्ति है. इस मूर्ति को नदी से निकालकर भव्य मंदिर में स्थापित किया गया था. 

रामास्वामी मंदिर, तमिलनाडु
तमिलनाडु में स्थित रामास्वामी मंदिर भी प्रभु राम को समर्पित है. इस मंदिर की नक्काशी आपका मन मोह लेगी. इसकी नक्काशी रामायण के समय में हुई सभी प्रसिद्ध घटनाओं को दर्शाती है जो अपने आप में बेहद खूबसूरत दृश्य है. 

त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर, केरल 
केरल का त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है. त्रिशूर जिले में स्थित त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर में हर दिन हज़ारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है जो यहाँ अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. कहा जाता है कि भगवान राम की इस मूर्ति की पूजा भगवान कृष्ण किया करते थे. कहते हैं यहाँ सच्चे मन से मांगी गई सारी मुरादें पूरी होती हैं.  

राम राजा मंदिर, मध्य प्रदेश
राम राजा मंदिर मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित है. इस मंदिर में प्रभु राम को भगवान के रूप में नहीं बल्कि एक राजा के रूप में पूजा जाता है. यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहाँ हर दिन श्री राम की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाता है. 

तो ये हैं प्रभु श्री राम को समर्पित कुछ ऐसे भव्य मंदिर जिनके दर्शन आपको ज़रूर करने चाहिए.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें