TVS Raider खरीदने के लिए जेब में होने चाहिए कितने पैसे? टैंक फुल करने पर चलेगी 600 KM!
इंडियन मार्केट में टीवीएस की काफी अच्छी खासी पकड़ है, टीवीएस के टू-व्हीलर्स की भारतीय लोगों में अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. टीवीएस के टू-व्हीलर्स इन दिनों लोगों की पहली पसंद हुए हैं. टीवीएस नए नए टू-व्हीलर्स मार्केट में उतारी रहती है, जो ग्राहकों को लुभाने में कोई अकसर ही छोड़ती है. अब टीवीएस की Raider बाइक इंडियन मार्केट में चर्चाओं में बनी हुई है. क्योंकि ये बाइक अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉर्डन फीजर्स से लैस है. युवाओं को लुभाने के लिए कपंनी ने इस बाइक में बढ़िया-बढ़िया फीजर्स डाले हैं.
Follow Us:
एक आम आदमी की चाहत होती है, उसके पास भी अपनी दो पहिए की गाड़ी हो, साथ ही वो ये भी सोचता है कि उसके सपनों की बाइक बढ़िया भी हो और बजट में भी आ जाए. क्योंकि एक आम इंसान को अपनी जेब के अनुसार ही घर देखने पड़ता है.
इंडियन मार्केट में टीवीएस की काफी अच्छी खासी पकड़ है, टीवीएस के टू-व्हीलर्स की भारतीय लोगों में अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. टीवीएस के टू-व्हीलर्स इन दिनों लोगों की पहली पसंद हुए हैं. टीवीएस नए नए टू-व्हीलर्स मार्केट में उतारी रहती है, जो ग्राहकों को लुभाने में कोई अकसर ही छोड़ती है. अब टीवीएस की Raider बाइक इंडियन मार्केट में चर्चाओं में बनी हुई है. क्योंकि ये बाइक अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉर्डन फीजर्स से लैस है. युवाओं को लुभाने के लिए कपंनी ने इस बाइक में बढ़िया-बढ़िया फीजर्स डाले हैं.
युवाओं के बीच TVS Raider बाइक को लेकर गजब का क्रेज़
Raider बाइक युवाओं के बीच सपोर्ट्स बाइक के तौर पर मानी जाती है. आजकल के युवाओं को नॉर्मल बाइक से ज्यादा सपोर्ट्स बाइक पसंद आती हैं. यही वजह है कि टीवीएस ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट में Raider बाइक उतार दी है. TVS Raider की बिक्री भी काफी अच्छी होती है, क्योंकि इसकी क़ीमत तो काफी किफायती होती ही है, साथ ही इसका माइलेज भी काफी शानदार होता है. तो चलिए बताते हैं आपको इस बाइक की क़ीमत से लेकर फीजर्स और माइलेज के बारे में.
TVS Raider बाइक की क़ीमत
TVS Raider की कीमत की बात की जाए तो एक मिडल क्लास आदमी इस बाइक को ख़रीद सकता है, इसकी क़ीमत 87 हज़ार रूपये से शुरु होकर 1 लाख 3 हज़ार रूपये एक्स- शोरूम तक जाती है. बता दें कि TVS Raider बाइक कई वैरिएंट्स में मार्केट में मौदूज है. इस वैरिएंट्स में SX, SSE, स्पिलट सीट और सिंगल सीट शामिल हैं.
TVS Raider बाइक का माइलेज
TVS Raider में 125 में 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ ही यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. बाइक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है.
अग बात इसके माइलेज की जाए तो रेडर 125 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 से 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
टीवीएस बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
TVS Raider 125 के टैंक को फुल कराने पर 600 किलोमीटर तक ट्रेवल किया जा सकता है. बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है. इसमें राइडिंग मोड्स, स्पीड, फ्यूल लेवल जैसे इन्फॉर्मेंशन के लिए जरूरी है. इसके अलावा LED हेडलाइट, यूएसबी चार्जर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
युवा और बुजुर्ग दोनों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
टीवीएस रेडर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आप 8 अलग कलर में खरीद सकते हैं. ये बाइक 123 किलोग्राम वजन के साथ आती है. ख़ास बात ये है कि TVS Raider युवा और बुजुर्ग दोनों राइडर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें