Advertisement

मलेशिया में आपका स्वागत नहीं... मुस्लिम देश में डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 20 संगठनों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति के मलेशिया दौरे के बीच में कई संगठनों ने विरोध जताने का फैसला किया है. 20 संगठनों ने अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 26 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक "ट्रंप, आपका मलेशिया में स्वागत नहीं है" शीर्षक से एक सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शन आयोजित करेंगे.

22 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:01 PM )
मलेशिया में आपका स्वागत नहीं... मुस्लिम देश में डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 20 संगठनों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 अक्टूबर को मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में होने वाले आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. ट्रंप बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए हैं. इस बीच ट्रंप के आमंत्रण पर मलेशिया में 20 से ज्यादा नागरिक संगठनों ने 26 अक्टूबर को क्वालालंपुर के अम्पांग पार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध करने की योजना बनाई है. 

मलेशिया में 47वीं आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 

बता दें कि 26 से 28 अक्टूबर के बीच मलेशिया के क्वालालंपुर में 47वीं आसियान शिखर सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा संभावना जताई गई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इस दौरान ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो टैरिफ विवाद के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी. 

20 से ज्यादा संगठनों ने जताया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति की मलेशिया दौरे के बीच में कई संगठनों ने विरोध जताने का फैसला किया है. 20 संगठनों ने अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 26 अक्टूबर यानी रविवार को वे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक "ट्रंप, आपका मलेशिया में स्वागत नहीं है" शीर्षक से एक सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शन आयोजित करेंगे. 

इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई प्रचार सामग्री 

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के विरोध को लेकर BDS मलेशिया के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई प्रचार सामग्री के अनुसार, इस रैली को मुदा, पेजुआंग, अंगकाटन बेलिया इस्लाम मलेशिया और मलेशियाई इस्लामिक संगठनों की परामर्शदात्री परिषद (मैपिम) समेत 20 से अधिक सहभागी संगठनों का समर्थन प्राप्त है. 

हिरासत में आने पर शांत रहने की अपील

विरोध-प्रदर्शन कर रहे सभी संगठनों को सलाह दी गई कि अगर उन्हें हिरासत में लिया जाता है, तो वे शांत रहें. सहायता के लिए किसी निर्दिष्ट कानूनी हेल्पलाइन से संपर्क करें और पुलिस के खाली बयानों पर हस्ताक्षर करने से बचें. 

आखिर ट्रंप से क्यों नाराज है मुस्लिम देश के लोग?

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप से कई मुस्लिम देश नाराज चल रहे हैं. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने वाले इस प्रदर्शन का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुला विरोध करना है. यह विरोध प्रदर्शन फिलिस्तीन और मध्य पूर्व के प्रति ट्रंप की नीतियों और बयानों की आलोचना के बीच हो रहा है. माना जा रहा है कि गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई का समर्थन करने की वजह से मलेशियाई नागरिक संगठन ट्रंप का विरोध कर रहे हैं. 

गाजा पट्टी में अब तक 68,000 से ज्यादा मौतें 

यह भी पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और संयुक्त राष्ट्र आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजा पर इजरायल के द्वारा हमले में अक्टूबर 2023 से अब तक करीब 68,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, इनमें 1,70,200 लोग घायल भी हुए हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें