Advertisement

'हम ठीक हैं, मैं एक फाइटर हूं', वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रंप के कब्जे से बेटे को भेजा 'सीक्रेट' मैसेज, जानें क्या कहा

वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रंप के कब्जे ने न्यूयॉर्क की जेल से अपने सांसद बेटे को एक मैसेज भेजा है. मादुरो ने अपनी और अपनी पत्नी का ये संदेश अपने वकीलों के जरिए भेजा है.

Author
11 Jan 2026
( Updated: 11 Jan 2026
02:39 PM )
'हम ठीक हैं, मैं एक फाइटर हूं', वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रंप के कब्जे से बेटे को भेजा 'सीक्रेट' मैसेज, जानें क्या कहा
Nicholas Maduro in US Captivity / X

वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सैन्य बल 'डेल्टा फोर्स' किडनैप कर न्यूयॉर्क लेकर आ गए. इस बीच वेनेजुएला के सांसद निकोलस मादुरो गुएरा ने जानकारी दी है कि उनके पिता निकोलस मादुरो ने अपने वकीलों के जरिए एक मैसेज भेजा है. संदेश में कहा गया कि वह अच्छी हालत में हैं और अमेरिका में हिरासत में रहने के दौरान भी उनके इरादे मजबूत हैं. गुएरा ने शनिवार (स्थानीय समय) को वेनेजुएला की रूलिंग यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, "वकीलों ने हमें बताया कि वे मजबूत हैं और हमें दुखी नहीं होना चाहिए."

'मैं एक फाइटर हूं'

उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कहा है, "हम ठीक हैं. मैं एक फाइटर हूं." मादुरो गुएरा ने कहा कि उनके पिता अभी भी डटे हुए हैं. उनके सपोर्टर एकजुट हैं और मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा, "हमारी ताकत एकता में है. चाहे कुछ भी हो, हमें एक रहना चाहिए." वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति, डेल्सी रोड्रिग्ज ने शनिवार को मादुरो और उनकी पत्नी की वापसी पक्की करने का वादा किया. मिरांडा स्टेट में एक कम्युनिटी इवेंट में रोड्रिग्ज ने कहा कि वेनेजुएला के नेतृत्व या गवर्निंग प्रोग्राम को लेकर कुछ तय नहीं है.

वेनेजुएला के लोग अपने देश के इंचार्ज हैं: डेल्सी रोड्रिग्ज

उन्होंने कहा, "यहां कुछ तय नहीं है. वेनेजुएला के लोग इंचार्ज हैं, और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की एक सरकार है." इसके साथ ही उन्होंने शांति, स्थिरता और देश के भविष्य की गारंटी के लिए एकता की अपील की. उन्होंने शांति, स्थिरता और देश के भविष्य की गारंटी के लिए एकता का आह्वान किया. रोड्रिग्ज ने यह भी कहा कि एक साल पहले उन्होंने मादुरो के साथ उनके तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में शपथ ली थी. आज एक साल बाद हम उनकी आजादी के लिए शपथ ले रहे हैं.

रोड्रिग्ज ने खाई मादुरो की वापसी करवाने की कसम!

रोड्रिग्ज ने कसम खाई कि जब तक मादुरो और उनकी पत्नी फ्लोरेस वेनेजुएला वापस नहीं आ जाते, तब तक वह एक मिनट भी आराम नहीं करेंगी. उन्होंने बताया कि एक साल पहले, उन्होंने मादुरो के तीसरे टर्म की शुरुआत में उनके साथ शपथ ली थी और कहा कि "आज, एक साल बाद, हम उनकी आजादी के लिए शपथ ले रहे हैं." रोड्रिग्ज ने कहा कि मादुरो को बचाने की कोशिश में राष्ट्रीय एकता अहम होगी और इस बात को फिर से दोहराया कि उनकी सरकार मादुरो द्वारा तय की गई सात एक्शन लाइन्स को लागू करना जारी रखे हुए है.

3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला पर की थी सैन्य कार्रवाई

बता दें कि अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी को काराकास और वेनेजुएला के तीन अन्य शहरों में सैन्य हमले किए थे. इस ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को उनकी पत्नी समेत हिरासत में ले लिया था. अमेरिका की इस कार्रवाई की दुनियाभर में निंदा की गई और कई देशों ने अपनी चिंताएं भी जाहिर कीं. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने इसे प्रत्यक्ष अमेरिकी कार्रवाई का परिणाम बताया.

वेनेजुएला राजनीतिक बंदियों की रिहाई शुरू!

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला ने अपने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है. राष्ट्रपति ने इस कदम को सीधे तौर पर अमेरिकी भूमिका से जोड़ा और संकेत दिया कि अमेरिकी दबाव के बिना यह संभव नहीं होता. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे कैदी याद रखेंगे कि वे कितने भाग्यशाली हैं कि अमेरिका आया और उसने वह किया जो करना जरूरी था.

'मैं किडनैप किया गया राष्ट्रपति और एक युद्ध बंदी हूं'

इससे पहले वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो, जिन्हें अमेरिका ने पकड़कर नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद के आरोपों में मुकदमे के लिए न्यूयॉर्क लाया है, ने एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश के सामने कहा था कि वह निर्दोष हैं और खुद को “युद्ध बंदी” मानते हैं. 

बीते सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पहली बार अदालत में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान उन्होंने एक ट्रांसलेटर के जरिए कहा, "मैं एक किडनैप किया गया राष्ट्रपति हूं. मैं एक युद्ध बंदी हूं." अमेरिका की डेल्टा फोर्स के जवानों ने बीते हफ्ते शनिवार की सुबह एक सटीक सैन्य अभियान में वेनेजुएला के एक सैन्य अड्डे से मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया और हवाई जहाज से न्यूयॉर्क ले आए.

मादुरो की सुनवाई के दौरान अदालत में क्या क्या हुआ था?

अदालत में हुई यह सुनवाई औपचारिक थी. इस दौरान मादुरो और उनकी पत्नी दोनों ने 25 पन्नों की चार्जशीट में लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया और खुद को निर्दोष बताया. मादुरो ने कहा, “मैं निर्दोष हूं. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैं एक सभ्य व्यक्ति हूं और आज भी अपने देश का राष्ट्रपति हूं.” सिलिया फ्लोरेस ने भी अदालत से कहा, “मैं वेनेजुएला गणराज्य की प्रथम महिला हूं.”

जब मादुरो ने अपने अपहरण की बात शुरू की, तो न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उन्हें अदालत के सामने सिर्फ अपनी पहचान बतानी है. मादुरो के वकील बैरी पोलॉक ने अदालत में कहा कि वह यह सवाल उठा सकते हैं कि किसी देश के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी कानूनी है या नहीं, क्योंकि उन्हें संप्रभु सुरक्षा (इम्युनिटी) मिलनी चाहिए, और यह भी कि उनका सैन्य तरीके से पकड़ा जाना कितना वैध है.

मादुरो और उनकी पत्नी को कहां रखा गया है?

मादुरो और फ्लोरेस को एक संघीय हिरासत केंद्र में रखा गया है, जिसकी हालत को लेकर खुद जज भी आलोचना कर चुके हैं. कभी सख्त शासन करने वाले मादुरो अब आम कैदी की तरह दिख रहे थे. उन्होंने साधारण कपड़े पहन रखे थे और उनके साथ सुरक्षाकर्मी थे. अदालत कक्ष में प्रवेश करते समय, अमेरिकी मार्शलों से घिरे मादुरो ने सभी को स्पेनिश में "ब्यूनस डियास", यानी “शुभ दिन” कहा था. सिलिया फ्लोरेस के माथे पर पट्टी बंधी हुई थी. उनके वकील मार्क डॉनेली ने बताया कि अमेरिकी बलों द्वारा पकड़े जाने के समय उन्हें चोट लगी थी और उनकी कुछ पसलियां टूट सकती हैं.

मादुरो और फ्लोरेस पर क्या आरोप हैं?

मादुरो और फ्लोरेस पर मुख्य आरोपों में नार्को-टेररिज्म की साजिश शामिल है, जिसमें कथित तौर पर वेनेजुएला की सेना और खुफिया एजेंसियों का इस्तेमाल करके कोकीन की खेप को अमेरिका में तस्करी करने का आरोप है. इसी कारण उन पर नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद की साजिश का आरोप लगाया गया है.

मादुरो को दी जा सकती है मौत की सजा?

इन आरोपों को मजबूत करने के लिए, उन पर मशीनगन और खतरनाक हथियार रखने के भी आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा, उन पर कोलंबिया के आतंकवादी संगठनों से सहयोग करने का भी आरोप है. मादुरो पर लगे कुछ आरोप ऐसे हैं, जिनमें दोषी साबित होने पर मौत की सजा तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें

नशीले पदार्थों की कमाई को इधर-उधर करने के आरोप में मादुरो पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला भी दर्ज किया गया है. सिलिया फ्लोरेस पर नशा तस्कर गिरोहों से जुड़ी रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए गए हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें