Advertisement

विश्व सुंदरियों का देश है वेनेजुएला, जानें यहां की महीलाओं ने कितनी बार जीता मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब

विश्व सुंदरियों का देश है वेनेजुएला, जानें यहां की महीलाओं ने कितनी बार जीता मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब

तस्वीर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं गैब्रिएला इस्लर, स्टेफानिया फर्नांडीज और दयाना मेंडोजा हैं (फाइल फोटो)

अमेरिकी हमले और उस पर कब्जे का ऐलान करने के दावे के बाद से चर्चा में आया अमेरिकी उपमहाद्वीप का देश वेनेजुएला फ़िलहाल हर तरफ चर्चाओं में बना हुआ है. ये देश अपने क्रूड ऑइल और सोने के भंडार के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस देश की एक और ख़ासियत है. जिसकी वजह से इस देश को भारत के लोग जानते हैं. 

ये देश विश्व सुंदरियों का देश कहा जाता है

बता दें कि भारत के लोग वेनेजुएला को इसलिए ज्यादा जानते हैं, क्योंकि ये देश विश्व सुंदरियों का देश कहा जाता है. 1952 से लेकर 2025 तक 7 बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब वेनेजुएला की सुंदरियों ने जीता है. ये अमेरिका के बाद दूसरे नंबर का देश है. वहीं Miss World का खिताब 6 बार इस देश की संदुरियां जीत चुकी हैं. जो भारत के साथ बराबरी पर है.

वेनेजुएला की महिलाओं ने कितनी बार जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब 

वेनेजुएला ने 1979,1981, 1986, 1996, 2008, 2009, और 2013 तक 7 बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया है. साल 1979 में पहली बार वेनेजुएला की मैरिट्जा सयालेरो ने इस ख़िताब को अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया था. फिर 1981 में इरीन साएज ने इस ख़िताब को जीता था. 1986 में बारबरा पालासिओस, 1996 में एलिसिया मचाडो, 2008 में दयाना मेंडोजा, 2009  में स्टेफानिया फर्नांडीज, और साल 2013 में गैब्रिएला इस्लर ने इस ख़िताब को अपने नाम कर दुनियाभर में अपने देश का नाम रोशन किया था. हालांकि 2013 के बाद से वेनेजुएला की कोई भी सुंदरी ये ख़िताब नहीं जीत पाई है. 

वेनेजुएला की महिलाओं ने कितनी बार जीता मिस वर्ल्ड का ख़िताब 

बात करें Miss World के खिताब की तो साल 1955 में वेनेजुएला की महिला सुजाना डाइजम् ने पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. वहीं 1981 में पिलिन लियोन, 1984 में एस्ट्रिड कैरोलिना,  1991 में निनिबेथ लील, 1995 में जैक्लीन अगुइलेरा और 2011 में इवियन सार्कोस ने इस खिताब को अपने नाम किया था. 

क्यों चर्चा में है वेनेजुएला?

वेनेजुएला फ़िलहाल हर तरफ़ चर्चाओं में बना हुआ है. अमेरिका ने 3 दिसंबर की रात वेनेजुएला के चार शहरों पर हमला कर दिया था. इस दौरान वेनेजुएला निकोलस मादुरो एक मिलिट्री बेस में सो रहे थे. अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था की मादुरो और उनकी पत्नी को बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला गया और उन्हें कब्जे में ले लिया गया है. दोनों को न्यूय़ॉर्क लाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement