'आओ मुझे पकड़कर दिखाओ...', कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने ट्रंप को ललकारा, गुरिल्ला सक्रिय होने की चेतावनी दी
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्रंप को खुली चुनौती दी, कहा आओ मुझे पकड़ो. पेट्रो ने चेतावनी दी कि हमला होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों गुरिल्ला बन सकते हैं और जनता विरोध में सख्त कदम उठा सकती है.
Follow Us:
वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद लैटिन अमेरिका की राजनीति में उबाल आ गया है. कई देश इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. अब इस अभियान की आंच वेनेजुएला के पड़ोसी देश कोलंबिया तक पहुंच गई है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो उन्हें पकड़कर दिखाएं. पेट्रो का यह बयान न सिर्फ तीखा है, बल्कि अमेरिका और कोलंबिया के बीच बढ़ते तनाव का साफ संकेत भी देता है.
पेट्रो ने ट्रंप को दी चुनौती
सोमवार को गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन की कड़ी आलोचना की. उन्होंने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा, 'आओ मुझे पकड़ो. मैं तुम्हारा यहीं इंतजार कर रहा हूं.' उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी. पेट्रो ने यह भी चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने बमबारी की, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. कोलंबियाई राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अमेरिका हमला करता है, तो ग्रामीण इलाकों के लोग पहाड़ों में चले जाएंगे और हजारों की संख्या में गुरिल्ला बन सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका उनके किसी करीबी नेता को गिरफ्तार करता है, तो जनता का ‘जैगुआर’ जाग जाएगा. पेट्रो का इशारा साफ था कि आम लोग इसका विरोध करेंगे और हालात बेकाबू हो सकते हैं.
पेट्रो को अपनी जनता पर पूरा भरोसा
गुस्तावो पेट्रो ने दावा किया कि कोलंबिया की जनता उन्हें प्यार करती है और उनका सम्मान करती है. उन्होंने अपने अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि वह 1990 के दशक में हथियार छोड़ने से पहले एक वामपंथी गुरिल्ला रह चुके हैं. पेट्रो ने कहा कि उन्होंने कसम खाई थी कि वह दोबारा हथियार नहीं उठाएंगे, लेकिन अगर मातृभूमि पर संकट आया, तो वह पीछे नहीं हटेंगे. यह बयान उनके समर्थकों के बीच जोश भरने वाला माना जा रहा है.
दोनों देशों के बीच बढ़ गया दबाव
अमेरिका और कोलंबिया के बीच तनाव तब और बढ़ गया, जब वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप ने कोलंबिया को लेकर विवादित बयान दिया. ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया को एक ऐसा व्यक्ति चला रहा है जो अमेरिका को ड्रग्स बेचता था. उन्होंने कोलंबिया को बीमार देश बताते हुए कहा कि वहां का नेतृत्व कोकीन बनाना और उसे अमेरिका में बेचना पसंद करता है. ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वह कोलंबिया के खिलाफ भी ऐसे ही अभियान चलाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि अक्टूबर में ट्रंप ने अवैध ड्रग्स व्यापार से जुड़े आरोपों को लेकर पेट्रो और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए थे. कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश माना जाता है. कोका का पौधा मुख्य रूप से कोलंबिया, पेरू और बोलीविया में उगाया जाता है. इससे पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो भी ट्रंप को ऐसी ही चुनौती दे चुके हैं. अगस्त में मादुरो ने अमेरिका द्वारा इनाम बढ़ाए जाने के बाद कहा था कि ट्रंप आकर उन्हें खुद पकड़ें. अब पेट्रो का बयान दिखाता है कि अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ लैटिन अमेरिका में विरोध की आवाज तेज होती जा रही है. आने वाले दिनों में यह टकराव किस दिशा में जाएगा, इस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें