Advertisement

US Election: ट्रंप ने अपनी जीत का किया ऐलान, कहा - मस्क है रिपब्लिकन पार्टी का "नया सितारा"

US Election Result: रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा,"यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।

06 Nov, 2024
( Updated: 06 Nov, 2024
05:53 PM )
US Election: ट्रंप ने अपनी जीत का किया ऐलान, कहा - मस्क है रिपब्लिकन पार्टी का "नया सितारा"
Google

US Election Result: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी जीत को अमेरिका का 'स्वर्ण युग' बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा,"यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।" ट्रंप ने यह भाषण चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले दिया।आइए जानते से इस खबर को विस्तार से.....

हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबले 

चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही। खबर लिखे जाने तक एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक ट्रंप (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.32 पर) बहुमत के आंकड़े '270 से' तीन इलेक्टोरल वोट दूर थे।

ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को किया धन्यवाद

ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, "मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।" उन्होंने अपने 'अद्भुत बच्चों' को भी धन्यवाद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का "नया सितारा" बताया। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने उन्हें एक "अद्भुत" व्यक्ति बताया।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement