अमेरिका में 51 साल बाद ‘प्रलय’ की उड़ान… परमाणु युद्ध के लिए डिजाइन विमान में कौन था सवार, क्यों है डरने वाली बात?
ये विमान बोइंग E-4B नाइटवॉच है. जिसे प्रलय कहा जाता है, इसे इमरजेंसी हालातों के लिए डिजाइन किया गया था.
Follow Us:
US Doomsday Plane: वेनेजुएला पर अमेरिका के हमलों के बाद ट्रंप की नजर अब ग्रीनलैंड पर है. वहीं, ईरान के हालातों पर भी US प्रेसीडेंट की पैनी नजर है. अमेरिका कब कहां पर मिसाइल छोड़ दे. कब कहां कब्जे का दावा कर दे, कुछ नहीं कहा जा सकता. इस अनिश्चितता के बीच लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रहस्यमयी प्लेन ने नई अटकलों को जन्म दे दिया.
नेशनल इमरजेंसी के समय इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेन जब अचानक से लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर दिखा तो ‘प्रलय’ के संकेत मिलने लगे. दरअसल, इस विमान को ‘प्रलय’ (Doomsday Plane) के नाम से जाना जाता है. जो बेहद विशाल है, लेकिन उसका ऐसे समय में दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है.
‘प्रलय’ की मौजूदगी पर क्यों उठे सवाल?
ये विमान बोइंग E-4B नाइटवॉच है. जिसे प्रलय कहा जाता है, इसे इमरजेंसी हालातों के लिए डिजाइन किया गया था. इसी लिए इस विमान को ‘प्रलय’ नाम भी दिया गया है. दावा है कि 51 साल बाद लॉस एंजिल्स में अमेरिकी 'प्रलय विमान' की रहस्यमयी मौजूदगी ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया. हालांकि, पेंटागन या व्हाइट हाउस ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.
विमान में सवार थे अमेरिकी रक्षा मंत्री
चर्चा होना इसलिए भी लाजिम है क्योंकि इस विमान में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सवार थे. न्यूयॉर्क पोस्ट ने रक्षा विभाग के हवाले से इसकी पुष्टि की है. फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला कि विमान ऑफट एयर फोर्स बेस से कैंप स्प्रिंग्स मैरीलैंड के लिए उड़ान भर रहा था, जो कि वॉशिंगटन के पास है.
प्रलय विमान को एक तरह से उड़ने वाली कमांड पोस्ट के रूप में डिजाइन किया गया है. यह नेशनल एयरबोर्न ऑपरेशनल सेंटर (NAOC) के रूप में काम करता है. इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति और टॉप मिलिट्री नेताओं को लाने के लिए किया जाता है. खासकर परमाणु युद्ध के दौरान यह ऑपरेशंस से जुड़ा रहता है.
- E-4B नाइटवॉच बोइंग 747-200 का मिलिट्री वर्जन है
- इसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) से सुरक्षित किया जाता है
- ‘प्रलय’ एडवांस्ड संचार सिस्टम से लैस है
- जमीनी सिस्टम नष्ट होने पर भी कमांडरों से कनेक्ट रखता है
- इसमें 4 इंजन हैं जो बिना ईंधन 12 घंटे तक इसे हवा में रख सकते हैं
- कमांड वर्क एरिया, कॉन्फ्रेंस रूप, ब्रीफिंग रूम
- ऑपरेशंस टीम वर्क एरिया, कम्युनिकेशन एरिया और अन्य सुविधाओं से लैस
कमाल की बात ये भी है कि प्रलय में उड़ान के दौरान भी फ्यूल भरा जा सकता है. वॉर के लिए रफ-टफ और उपयुक्त ये विमान कई सुविधाओं से लैस है. इसमें आराम करने के लिए एरिया बांटे गए हैं. यहां 111 लोग बैठ सकते हैं. अमेरिका में ऐसे चार विमान है. जो आम तौर पर नहीं देखे जाते हैं. इन्हें केवल युद्ध स्थितियों में ही बाहर निकाला जाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement