Advertisement

‘तेहरान की सरकार गिराने के बाद…’ ईरान की धमकी के बीच नेतन्याहू का बड़ा बयान, अमेरिका के साथ बनाया नया प्लान!

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ईरान ने अमेरिकी और इजरायल को सीधी धमकी दे डाली है. जिस पर इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाब दिया है.

Author
11 Jan 2026
( Updated: 11 Jan 2026
06:22 PM )
‘तेहरान की सरकार गिराने के बाद…’ ईरान की धमकी के बीच नेतन्याहू का बड़ा बयान, अमेरिका के साथ बनाया नया प्लान!

ईरान में हिंसा और खामेनेई के खिलाफ उठते विरोध की लहर के बीच इजरायल भी अलर्ट पर है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान में मौजूदा सरकार गिरने का दावा किया. उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि 'नई सरकार' से इजरायल के रिश्ते मधुर होंगे. नेतन्याहू ने ये बात कैबिनेट बैठक में कही. 

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा, तेहरान में सरकार गिरने के बाद इजरायल और ईरान फिर से पार्टनर बन जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हम ईरान के बहादुर और हिम्मती नागरिकों के साथ मजबूती से खड़े हैं और विश्वास दिलाते हैं कि एक बार सरकार गिरने के बाद, हम लोगों के फायदे के लिए मिलकर अच्छे काम करेंगे.’

ईरान में नागरिकों की मौत पर जताई चिंता

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर चिंता जताते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम सभी को उम्मीद है कि ईरान जल्द ही ज़ुल्म के बंधन से आजाद हो जाएगा और जब वह दिन आएगा, तो इजरायल और ईरान एक बार फिर खुशहाली और शांति स्थापित करने के लिए पक्के साझेदार बन जाएंगे. 

ईरानी सांसद ने इजरायल को दी धमकी 

इस बीच ईरानी सांसद मोहम्मद बागेर कालीबाफ ने US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का जवाब धमकी से दिया. ट्रंप ने चेताया था कि अगर ईरानी सत्ता आम लोगों के प्रदर्शन को निरंकुशता से रोकेगी तो अमेरिका उन्हें सबक सिखाएगा. 

यह भी पढ़ेें- ईरान में इंटरनेट बैन के बाद प्रदर्शन बेकाबू, महिलाओं ने बुर्के में लगाई आग, सिगरेट से जलाई खामेनेई की तस्वीर

इसी बयान पर कालीबाफ ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामी गणराज्य पर हमला करता है तो अमेरिकी सेना और इजरायल निशाने पर होंगे. ईरानी संसद में अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. कालीबाफ एक कट्टरपंथी नेता हैं और पहले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने पुलिस और ईरान की पैरामिलिट्री रिवॉल्यूशनरी गार्ड को प्रदर्शनों के दौरान दृढ़ रहने के लिए सराहा. 

कालीबाफ ने कहा, ‘ईरान के लोगों को पता होना चाहिए कि हम उनके साथ सबसे कठोर तरीके से निपटेंगे और गिरफ्तार लोगों को सजा देंगे.’ उन्होंने इजरायल को कब्जे वाला क्षेत्र कहते हुए सीधे धमकी दी और कहा, ‘ईरान पर हमले की स्थिति में कब्जे वाला क्षेत्र और क्षेत्र में सभी अमेरिकी सैन्य केंद्र, अड्डे और जहाज हमारे वैध निशाने होंगे.’

हाई अलर्ट पर ईरान 

यह भी पढ़ें

ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले की आशंका को देखते हुए इजरायल भी हाई अलर्ट पर है. सूत्रों का दावा है कि बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना के बारे में बात की है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें